Farmers Tractor Parade: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर जारी किसानों की ट्रैक्टर परेड (Farmers Tractor Parade) के दौरान हिंसा को लेकर संगठनों का बयान आ गया है. इसके पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्रैक्टर परेड में हिंसा से पल्ला झाड़ लिया था. दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने हिंसा की निंदा करते हुए उसे शरारती तत्वों की करतूत बताया.
Also Read: VIDEO: किसानों की ट्रैक्टर परेड से दहशत में दिल्ली, नांगलोई में लाठीचार्ज, कहीं जवानों से भिड़े ‘अन्नदाता’
ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि ‘तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ ऑर्गेनाइजेशन और लोगों ने रूट को तोड़ दिया. कुछ असामाजिक तत्वों को छोड़ दें तो हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा.’ मोर्चा ने हिंसा की घटना की निंदा भी की. दरअसल, मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की घटना देखी गई. किसानों ने लाल किला पर झंडा फहरा दिया. किसान संगठन पिछले साल नवंबर से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Despite all our efforts, some orgs & individuals violated route & indulged in condemnable acts. Anti-social elements had infiltrated the otherwise peaceful movement. We've always held that peace is our biggest strength& any violation would hurt the movement: Samyukta Kisan Morcha
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Also Read: Kisan Tractor Parade: दिल्ली में कृषि कानूनों पर महाभारत, हिंसा करने वालों पर बरसे राकेश टिकैत
संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान में जिक्र किया ‘हमेशा से शांतिपूर्ण प्रदर्शन हमारी सबसे बड़ी मजबूती रही है. किसी भी तरह की हिंसा हमारे आंदोलन को कमजोर कर सकती है.’ मोर्चा ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले किसानों को बधाई भी दी. इसके साथ ही ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना की निंदा की. मोर्चा ने साफ किया कि ‘उनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है.’ इसके पहले किसान नेता राकेश टिकैत भी ट्रैक्टर परेड में हिंसा से पल्ला झाड़ चुके हैं.