Farmers Tractor Rally Violence : प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- लाल किले का अपमान बर्दाश्त नहीं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

Violence During Kisan Tractor Rally गणतंत्र दिवस के मौके पर नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. कंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जिन्होंने भी 26 जनवरी को किसानों को उकसाया उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल जिस तरह से लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ, उसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 10:13 PM
an image

Violence During Kisan Tractor Rally गणतंत्र दिवस के मौके पर नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. कंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जिन्होंने भी 26 जनवरी को किसानों को उकसाया उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल जिस तरह से लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ, उसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

किसान आंदोलन के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी किसानों का समर्थन नहीं कर रहे थे, वे उकसा रहे थे. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ कृषि कानूनों पर कई दौर की वार्ता की. कृषि कानूनों से किसान का कौन सा अधिकार कम हुआ है.

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रकाश जावड़ेकर आगे कहा कि तीन नये कृषि कानूनों के द्वारा किसानों को अवसर देने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी समझती है, पर सरकार और किसानों के बीच समझौता नहीं होने देना चाहती है. इन सबके बीच, पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं. अभी तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और 50 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद क्या खत्म हो रहा किसान आंदोलन! चिल्ला बॉर्डर पर उखड़ने लगे टेंट

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version