किसान आंदोलन: फतेह मार्च निकालकर 378 दिन बाद घर लौटेंगे किसान,1100 किलो के लड्डू से राकेश टिकैत का होगा सम्मान
किसान आंदोलन: मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, किसान आज यूपी गेट से गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मुजफ्फरनगर किसान भवन सिसौली तक फतेह मार्च करेंगे.
नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों की संसद से वापसी और सरकार के साथ सुलह हो जाने के बाद दिल्ली के गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर डटे रहने वाले किसान आज फतेह मार्च निकालने के बाद अपने-अपने घरों को वापस लौट जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली की सीमाओं पर तकरीबन 378 दिनों तक डटे रहने के बाद आंदोलनरत किसान बुधवार को अपना डेरा-डंडा समेटकर घर लौट रहे हैं. इसके साथ ही, किसान नेता राकेश टिकैत की घर वापसी पर उनके सम्मान में करीब 1100 किलो का लड्डू तैयार किया जा रहा है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फतेह मार्च निकालने से पहले गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पूजा-अर्चना और हवन की आहुति दी. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत, गौरव टिकैत, मीडिया प्रभारी शमशेर राणा, होशियार सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. दिलचस्प बात यह है कि फतेह मार्च के दौरान दिल्ली की दोनों सीमाओं पर डटे रहने वाले किसान देशभक्ति गीतों की धुन पर डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, किसान आज यूपी गेट से गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मुजफ्फरनगर किसान भवन सिसौली तक फतेह मार्च करेंगे. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इन किसानों के साथ यूपी गेट पर मौजूद रहेंगे. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पहले ही इसकी जानकारी दे दी है. यूपी गेट आंदोलन स्थल से किसानों के डेरा-डंडा हटा दिए गए हैं.
किसान नेता राजबीर सिंह जादौन ने बताया कि आज यूपी गेट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-9 की सड़कें पूरी तरह से खाली हो जाएंगी. अधिकांश किसान यहां से घर लौट चुके हैं. कई किसान जाते समय काफी भावुक हुए, तो कुछ जाने को तैयार नहीं थे. अभी सौ-डेढ़ सौ से ज्यादा किसान आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं.
Also Read: आंदोलन की ट्रेनिंग पूरी, अब 30-40 साल तक काम करने के लिए तैयार हुए किसान, बोले राकेश टिकैत
सौरम चौपाल में राकेश टिकैत का होगा भव्य स्वागत
किसान नेताओं ने बताया कि उनके इस फतेह मार्च में गाजियाबाद, हापुड़, मोदीनगर मुरादनगर, मेरठ, खतौली और अन्य जगहों के किसान शामिल होंगे. इसके लिए यूपी गेट से निकलने के बाद यह मार्च सबसे पहले मोदीनगर में कुछ देर के लिए रुकेगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे तक इसे मेरठ में पहुंचने की संभावना है. यहां किसान नेता राकेश टिकैत और अन्नदाता आराम करने के बाद खतौली के लिए रवाना होंगे. वहां से मंसूरपुर होते हुए सौरम चौपाल में मार्च पहुंचेगा. यहां पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत और सम्मान किया जाएगा.