I.N.D.I.A. गठबंधन को कश्मीर में भी झटका, फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है.
पंजाब और पश्चिम बंगाल के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन को अब जम्मू-कश्मीर में भी तगड़ा झटका लगा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी संसदीय चुनाव अकेले लड़ेगी, यह फैसला विपक्ष के लिए एक और झटका माना जा रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी : फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे जाने पर तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे.
National Conference to contest alone in parliamentary elections
Read @ANI Story | https://t.co/m8XkYBrxZd#elections #Nationalconference #JammuAndKashmir pic.twitter.com/NqJIHI4WgY
— ANI Digital (@ani_digital) February 15, 2024
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर क्या बोली कांग्रेस
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान (कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी) पर कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, बातचीत चल रही है. हर पार्टी की अपनी मजबूरियां होती हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी INDIA गठबंधन का हिस्सा रहे हैं और रहेंगे.
#WATCH | Bihar: ON NC Chief Farooq Abdullah's statement that NC will contest the elections alone, Congress MP Jairam Ramesh says, "Talks are going on. Every party has their own limitations. National Conference and PDP have been a part of the INDIA bloc, and will continue to… pic.twitter.com/lCmTQrjwJJ
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Also Read: AAP और TMC ने बढ़ाई I.N.D.I.A गठबंधन की टेंशन, सीट शेयरिंग पर बोले जयराम रमेश- यह मुश्किल काम
साल की शुरुआत में ममता बनर्जी ने गठबंधन को दिया था झटका
इस साल जनवरी की शुरुआत में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की कसम खाने के बाद इंडिया ब्लॉक को एक बड़ा झटका लगा.
यूपी में राष्ट्रीय लोक दल भी गठबंधन से बाहर
बंगाल में I.N.D.I.A को झटका लगने के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाल ही में यूपी में भी विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा. राष्ट्रीय लोक दल भी गठबंधन से बाहर हो गया और एनडीए के साथ साझेदारी कर ली.
बिहार में भी नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से गठबंधन को भारी नुकसान
गौरतलब है कि बंगाल, यूपी के बाद बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने से विपक्षी गठबंधन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. मालूम हो पिछले दिनों जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन (महागठबंधन) से हाथ खींच लिया और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ फिर से गठबंधन कर लिया.