15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में बंद बेटे उमर से मिलने पहुंचे फारूख अब्दुल्ला, मिलकर हुए भावुक

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांन्फ्रेस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला शुक्रवार को रिहा हो गए. शनिवार को उन्होंने पीएसए के तहत हिरासत में बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में रखा गया है. तस्वीरों में बेटे अब्दुल्ला भी नजर आ रहे है. वहीं फारूख ने सभी नेताओं की रिहाई की मांग की.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांन्फ्रेस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला शुक्रवार को रिहा हो गए. शनिवार को उन्होंने पीएसए के तहत हिरासत में बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में रखा गया है. तस्वीरों में बेटे अब्दुल्ला भी नजर आ रहे है. वहीं फारूख ने सभी नेताओं की रिहाई की मांग की.

शुक्रवार को रिहाई के बाद उन्होंने कहा ‘ आज मेरे पास शब्द नहीं हैं, आज मैं आजाद हूं. अगर मुझे अनुमति मिली तो मैं ससंद जाऊंगा और अपनी आवाम की आवाज़ उठाऊंगा. उन्होंने आगे कहा मै उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं जो मेरी रिहाई के लिए लड़े

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही अमर अब्दुल्ला नजरबंद है. अभी हाल ही में जनवरी महिने में घाटी में इंटरनेट सेवा वहाल होने के बाद उनकी पहली फोटो वायरल हुई थी.

बता दें, फारूख अब्दुल्ला पब्लिक सेफ्टी कानून के तहत हिरासत में थे. जिन्हें शुक्रवार को रिहा कर दिया गया. गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था. वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही प्रदेश के कई बड़े नेता जिनमें महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला शामिल है को हिरासत में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें