जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिये जाने की चर्चा के बीच यह खबर आ रही है कि डॉ फारुक अब्दुला अपनी पार्टी के जम्मू और कारगिल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वे इस मीटिंग के बारे में मीडिया को 23 तारीख की शाम को जानकारी दे देंगे. यह जानकारी आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नासिर असलम वानी ने मीडिया को दी.
गौरतलब है कि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करने वाले हैं. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक हो चुकी है. साथ ही गृहमंत्री ने एनएसए अजित डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ भी उच्चस्तरीय बैठक की है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर विचार कर रहा है और इस संबंध में 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है.
बैठक से पहले ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने घोषणा कर दी है कि वे 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDF) के प्रवक्ता सैय्यद सुहैल बुखारी ने इस बारे में जानकारी दी कि रविवार को जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों ने मिलकर फैसला किया है कि महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल नहीं होंगी.
केंद्र सरकार ने कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के लिए 24 जून को क्षेत्रीय दलों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आमंत्रित किया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand