Farooq Abdullah: हर घर तिरंगा अभियान के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा- तिरंगे को अपने घर में रखना
हर घर तिरंगा के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तिरंगे को अपने घर में रखना. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब्दुल्ला ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा कहते हुए हर घर तिरंगा अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कश्मीरी में जवाब देते हुए कहा वो तिरंगा अपने घर में रखना. वहीं, जम्मू- कश्मीर ग्रामीण विभाग कार्यालय ने एक आर्डर जारी कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है.
Srinagar, J&K | Keep it (the Tiranga) in your house: J&K National Conference chief Farooq Abdullah, when asked about 'Har Ghar Tiranga' campaign pic.twitter.com/1N7xdenJgD
— ANI (@ANI) July 6, 2022
राष्ट्रपति चुनाव पर बोले अब्दुल्ला
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार अब्दुल्ला श्रीनगर बाजार के एक दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे तिरंगा अभियान सहित यूपीए के राष्ट्रपति उम्मिदवार यशवंत सिन्हा के बारे में सवाल पूछा था. अब्दुल्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि यशवंत सिन्हा 9 जुलाई को कश्मीर आ रहे हैं, इसके बाद वे इस संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे.
महबूबा मुफ्ती ने भी दिए थे आपत्तिजनक बयान
इससे पहले भी कश्मीरी नेताओं ने तिरंगे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए हैं. कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि कश्मीर में इतनी प्रताड़ना के बाद भी लोग भारत का तिरंगा हाथ में पकड़ते हैं, लेकिन 35 ए हटाया जाता है तो कश्मीर में तिरंगे को कंधा देने वाला कोई नहीं बचेगा.
Also Read: यूपी सरकार 11 से 17 अगस्त तक मनाएगी ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम, जानें तैयारियों के लिए क्या जारी हुए आदेश?
जानें क्या है हर घर तिरंगा अभियान
केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के अनुसार हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. आपको बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सराकर आजादी का अमृत महोत्सव मान रही है. इसके तहत केंद्र सरकार ने हर भारतीय को अपने घर में तिरंगा लगाने और झंडा वंदन करने को कहा है. केंद्र सरकार ने कहा कि सभी भारतीय अपने परिवार के साथ आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाएं.