Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला का सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप, बोलें- सब मिले…

Farooq Abdullah ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी घुसपैठ के लिए सेना को गंभीर आरोप लगाए.

By Aman Kumar Pandey | August 12, 2024 9:17 AM

Farooq Abdullah:जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के एक बयान से बवाल खड़ा हो गया है. फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में हो रहे घुसपैठ के लिए आतंकियों और सुरक्षाबलों की कथित मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया है. अब्दुल्ला के इस बयान पर पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने आपत्ति जताई है. BJP ने भी फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर पलटवार किया है.

सब मिले हुए- फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी सीमाओं पर बहुत बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती है. इसके बाद भी आतंकी भारत में घुसपैठ करते हैं. हमारी बर्बादी के लिए सब मिले हुए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें हमारे दो जवान शहीद हो गए थे जबकि दो आतंकी को मार गिराया गया. 

DGP जम्मू बोलें- अपमानजनक बयान

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को बेहद अपमानजनक है. वहीं भाजपा का कहना है कि फारूक अब्दुल्ला इस तरह के आपत्तिजनक बयान पहले भी दे चुकें है और उनकी आदत पड़ गई है. DGP आरआर स्वैन ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को प्रतिक्रिया देना केवल समय खराब करना है. सुरक्षाबल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और इंडियन आर्मी के 7 हजार जवानों की जान गई है. सुरक्षाबल मोर्चे पर होते हैं. वे सबसे बड़े देश देशभक्त हैं. मैं इतना ही कह सकता हूं.

Next Article

Exit mobile version