‘हमें पाकिस्तानी कहते हैं, खालिस्तानी कहते हैं, चीनी कहते हैं… कल आप पावर में नहीं रहे तो’…संसद में बोले फारूक

farooq abdullah, Modi government, parliament, kisan andolan, article 370 फारूक ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हमें आप पाकिस्तानी कहते हैं, खालिस्तानी कहते हैं, चीनी कहते हैं...लेकिन मुझे मरना यहां है, जीना यहां है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 8:08 PM
an image

नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चौतरफा घेरने का कोई मौका नहीं चूका. फारूक ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हमें आप पाकिस्तानी कहते हैं, खालिस्तानी कहते हैं, चीनी कहते हैं…लेकिन मुझे मरना यहां है, जीना यहां है.

उन्होंने आगे कहा, पूर्व प्रधानमंत्रियों और पहले के दिग्गज नेताओं पर उंगली उठाना लोकतंत्र के लिए ठीक परंपरा नहीं है. श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, भगवान और अल्लाह एक हैं. अगर फर्क करेंगे तो देश को तोड़ देंगे.

अगर आपने कोई गलती की तो हम आपको सही करेंगे और हम गलती करेंगे तो आप सही करेंगे. इसी तरह देश चलता है. हमें आप पाकिस्तानी कहते हैं, खालिस्तानी कहते हैं, चीनी कहते हैं. मुझे जीना यहां है, मरना यहां है. उन्होंने आगे कहा, मुझे किसी से डर नहीं लगता है, मुझे सिर्फ ऊपर वाले का जवाब देना है.

Also Read: Rajya Sabha : मुझे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व है, अपने विदाई भाषण के दौरान बोले गुलाम नबी आजाद

राम पर फारूक ने क्या कहा

राम पर चर्चा करते हुए फारूक ने कहा, राम तो विश्व के राम हैं. वे हमारे भी राम हैं. कुरान केवल हमारा नहीं है, सबका है. बाइबल किसी एक का नहीं है, सबका है. उन्होंने सत्ता पक्ष को लेकर कहा, हमने आपको कभी दुश्मन नहीं माना है. बल्कि आपको अपना हिस्सा माना है.

किसान आंदोलन पर फारूक ने क्या कहा

संसद में चर्चा के दौरान फारूक ने किसान आंदोलन पर भी टिप्पणी की और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने किसान आंदोलन का हवाला देते हुए कहा, किसानों की बात सुननी चाहिए…समाधान निकालना चाहिए.

अनुच्छेद 370 पर भी दिया बड़ा बयान

अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी संसद में बयान दिया और मोदी सरकार को घेरने से बाज नहीं आये. उन्होंने कहा, सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य को जोड़ने और वहां के लोगों को ‘दिल से लगाने’ का काम करे.

Posted By – Arbind kumar mishra

Exit mobile version