फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, चीन की मदद से जम्मू कश्मीर में दोबारा लागू हो सकता है अनुच्छेद 370

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने को लेकर कई नेता अब भी विरोध कर रहे हैं. नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर अब विवादित बयान दे दिया है. फारूक ने कहा, है कि जम्मू कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 को लागू करने में चीन उनकी मदद कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 4:49 PM
an image

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने को लेकर कई नेता अब भी विरोध कर रहे हैं. नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर अब विवादित बयान दे दिया है. फारुक ने कहा, है कि जम्मू कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 को लागू करने में चीन उनकी मदद कर सकता है.

इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, चीन मदद कर सकता है लेकिन मैंने कभी चीन के राष्ट्रपति से बात नहीं की. हमारे प्रधानमंत्री ने ही उन्हें गुजरात घुमाया , झूले पर बिठाकर साथ झूला झूले. उन्हें खूब खिलाया. जम्मू कश्मीर से 370 हटाये जाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा, जो लोग भी मोदी सरकार के इस फैसले के साथ खड़े हैं वह गद्दार हैं.

Also Read: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

हमें जम्मू कश्मीर से 370 का हटाया जाना कबूल नहीं है, हम इसका विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे रुकेंगे नहीं. अब्दुल्ला ने चीन की मदद की बात करते हुए यह भी कहा कि अल्लाह करे कि उनके इस जोर से जम्मू कश्मीर में दोबारा 370 और 35 A लागू हो जाये

फारूक ने संसद में भी 370 को लागू करने की मांग की थी. यहां अपनी बात रखते हुए उन्होंने विकास को मुद्दा बनाया था. उनहोंने कहा था कि जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में अभी विकास नहीं हुआ है. इंटरनेट की सुविधा ठीक से नहीं रखती. भारत के कई राज्यों में हाईस्पीड इंटरनेट है लेकिन जम्मू कश्मीर में आज भी समस्या है.

अनुच्छे 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान भी कश्मीर का राग अलापना शुरू किया था. भारत ने स्पष्ट तौर पर संकेत दे दिया कि यह हमारा आंतरिक मामला है. भारत ने दूसरे देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें दखल ना करें. चीन ने भी इस मामले को उठाने की कोशिश की थी. भारत की इस चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान और चीन यह कोशिश करते रहते हैं लेकिन भारत ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह आंतरिक मामलों में किसी का भी दखल सहन नहीं करेगा.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version