-
आज से देशभर में अनिवार्य हुआ फास्टैग
-
टोल प्लाजा पर क्या होनी चाहिए वाहन की स्पीड
-
फास्टैग फट जाने पर क्या करें
देश भर में आज से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हो गया है. फास्टैग नहीं होने पर आपको टोल प्लाजा में भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में होंगे जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. इस खबर में पढ़ें फास्टैग से जुड़े सवालों के जवाब
क्या टू व्हीलर के लिए भी लगेगा फास्टैग
टू व्हीलर वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी नहीं है. तो इसके जरिये सफर करना आपको सस्ता पड़ सकता है. टू व्हीलर के लिए नेशनल हाइवे में स्थित टोल प्लाजा में फ्री लेन की सुविधा रहती है, वहां से आप निकल सकते हैं.
निजी वाहनों को मिलेगी छूट
निजी वाहनों के लिए फास्टैग में कोई छूट नहीं दी गयी है. आपके वाहन का नंबर प्लेट का रंग सफेद भी है तो आपको टल प्लाजा से गुजरने के लिए फास्टैग होना जरूरी है.
Also Read: पूरे देश में फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगाने पर देना होगा भारी जुर्माना
कमर्शियल वाहनों के लिए कितना जरूरी है फास्टैग
पीले नंबर प्लेट वाले वाहन चाहे वह छोटे वाहन हो या बड़े वाहन हो , टोल प्लाजा से गुजरने के लिए फास्टैग होना जरूरी है. ट्रक, कैब सर्विस वाले वाहन, सवारी गाड़ी कमर्शियल वाहन के अंदर आते हैं.
एक्सप्रेसवे पर भी जरूरी है फास्टैग
एक्सप्रेस वे के लिए फास्टैग जरूरी है. देश में कुछ ऐसे भी एक्सप्रेसवे हैं जो प्राइवेट हैं. पर टोल टैक्स जुटाने के लिए उन्हें भी फास्टैग से जोड़ा गया है. यमुना एक्सप्रेस वे पर भी फास्टैग से टोल टैक्स लिया जा रहा है. यहां पर टू व्हीलर के लिए अलग से कैश लेन बनीं हुई है.
यहां से खरीदे फास्टैग
फास्टैग खरीदने के लिए NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किये हैं. जहां से फास्टैग खरीदा जा सकता है. इसके अलावा पेटीएम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी आप फास्टैग खरीद सकते हैं.
कैसे खरीदे फास्टैग
पेटीएम और ऐयरटेल पेमेंट बैंक से फास्टैग खरीदने के लिए अलग से टैब दिया हुआ है. वहां पर क्लिक करके आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर और आरसी की फोटो अपलोड करके फास्टैग खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइम पेमेंट करना होगा.
फास्टैग की कीमत
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फास्टैग की कीमत 100 रुपये तय की गयी है. सिक्युरिटी डिपोजिट के तौर पर 200 रुपये जमा करने पड़ते हैं.
कैसे रिचार्ज करा सकते हैं फास्टैग
फास्टैग को यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ज से रिचार्ज भी करा सकते हैं. इसके अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन पे, गूगल पे, पेटीमएम पर फास्टैग रिचार्ज करने के लिए अलग से टैब दिया हुआ रहता है.
इस तरह मिलेगा रिचार्ज से झंझट से छुटकारा
अगर आप बार बार फास्टैग के रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करा लें. ऐसा करने पर जैसे ही आप टोल प्लाजा से पार करेंगे आपके पैसे कट जायेंगे और मोबाइल पर मैसेज भी आ जायेगा.
इस तरह से काम करता है फास्टैग
फास्टैग आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. जैसे ही आपका वाहन टोल से गुजरता है वहां पर लगा डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर से कनेक्ट होता है और फिर आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. यह काम बिना रूके ही हो जाता है.
टोल प्लाजा पर कितनी स्पीड होनी चाहिए
फास्टैग लगे वाहन जब भी टोल प्लाजा पार करें तो उनकी स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की होनी चाहिए. गाड़ी को टोल प्लाजा पर नहीं रोकना चाहिए.
फास्टैग फट गया तो क्या करें
एक वाहन के लिए एक ही फास्टैग होता है. इसलिए अगर आपका फास्टैग डैमेज हो जाये तो उसे आप आसानी से बदल सकते हैं. इसे बदलने के लिए आपके जिस वाहन में फास्टैग लगा था उस वाहन की डिटेल भरकर फास्टैग इश्यू करा सकते हैं.
Posted By: Pawan Singh