21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : नये साल में नया नियम, जानकारी बेहद जरूरी, पढ़ें

fastag news नये साल से कई नियमों में बदलाव हो रहा है. इस बदलाव का असर हम सभी पर पड़ेगा. information rules news and updates in hindi नये साल में प्रवेश करने से पहले जरूरी है कि हम इन नये नियमों को अच्छी तरह जान लें toll plaza newsताकि आने वाले साल में हमें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.new year new rules बैकिंग, टोल प्लाजा सहित कई अहम और जरूरी चीजों में बदलाव होगा. यह बदलाव नये साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. News Information Rules changing from January 1 i

नये साल से कई नियमों में बदलाव हो रहा है. इस बदलाव का असर हम सभी पर पड़ेगा. नये साल में प्रवेश करने से पहले जरूरी है कि हम इन नये नियमों को अच्छी तरह जान लें ताकि आने वाले साल में हमें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. बैकिंग, टोल प्लाजा सहित कई अहम और जरूरी चीजों में बदलाव होगा. यह बदलाव नये साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. नये साल में बैकिंग और टोल प्लाजा में बदलाव से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

टोल पर जुर्माना से बचें, लग सकता है दोगुणा पैसा

केंद्र सरकार ने सड़क पर यात्रा को और आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. 1 जनवरी से सभी वाहनों में फास्टैग का होना अनिवार्य होगा. पहले भी अगर आप फास्टैग के लेन में जाते थे आपको तय राशि से दोगुणे पैसे देने पड़ते थे. अब खबर है कि सरकार फास्टैग लेन के अलावा कैश वाली लेन खत्म कर रही है.

Also Read: कितना खतरनाक है नया कोरोना वायरस स्ट्रेन, पूरी दुनिया में क्यों मचा है हड़कंप

फास्टैग लगाने के लिए आपको गाड़ी की आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा, साथ में आधार कार्ड रखेंगे तो तुरंत फास्टैग मिल जायेगा. एक वर्ष से करीब 70 प्रतिशत वाहन फास्टैग की मदद से डिजिटली तरीके से टोल का भुगतान कर रहे हैं.

बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों से दोगुना चार्ज वसूला जाएगा. अभी सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जाता रहा है.

बैकिंग में होगी डबल चेक सुविधा, देनी होगी ऑनलाइन जानकारी

नये साल में सरकार बैकिंग सुविधा को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है. सरकार पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रही है . अब चेक जारी होने के बाद भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी.

अगर अकाउंट होल्डर यह सुविधा लेता है तो उसे SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जानकारी देनी होगी. यह नियम 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर जरूरी डीटेल को फिर से कंफर्म करने की जरूरत होगी.

सरकार पेमेंट को कर रही है और आसान, पड़ेगा महंगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट्स बढ़ा दी है. अब आप 2,000 से ज्यादा ,000 रुपये तक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए पिन यूज करने की जरूरत नहीं होगी.

इसकी मदद से आसानी से कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट कर सकते हैं. यह नया नियम नये साल से लागू हो रहा है. एक तरफ आपको ई ट्रांसफर के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है दूसरी तरफ 1 जनवरी 2021 से UPI के माध्यम से पेमेंट करना महंगा हो जाएगा. थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ऐप्स पर एक्सट्रा चार्ज लगेगा. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह निर्णय लिया है

महंगी होगी कार, नये साल में लगेगा ज्यादा पैसा

नये साल में कार कंपनियां भी नये मॉडल के दाम बढ़ाने का फैसला कर रहीं है. कई वैसी कार जिसकी डिमांड ज्यादा है उसकी कीमत बढ़ सकती है. ऑटोमोबाइल कंपनियों ने स्पष्ट संकेत दिये हैं कि गाड़ियों के दाम बढ़ सकते हैं जाहिर है बढ़ी हुई कीमतों का असर आप पर पड़ेगा, तो अगर आप नये साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्द फैसला ले लें. सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, रेनॉ, होंडा कार्स इंडिया, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई कंपनियां शामिल हैं.

Also Read: School reopen news नहीं खुलेंगे स्कूल, तो कैसे होगा नामांकन ?

टैक्स के मासिक भुगतान की होगी सुविदा

माल एंव सेवा कर को लेकर सरकार ने नयी रणनीति बनायी है. इसका फायदा मिलेगा उन्हें जिनका वार्षिक कारोबार पांच करोड़ रुपये से कम है जिन्होंने अपना अक्टूबर का जीएसटीआर-3बी (बिक्री) रिटर्न 30 नवंबर, 2020 तक जमा कर दिया है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. नए नियम की मानें तो जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल में माथा पच्ची नहीं करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें