Coronavirus New Case : क्या लगेगा लॉकडाउन ? देश में कोरोना का कहर, 10 महीने बाद पिछले पांच दिनों में सबसे ज्यादा केस

Coronavirus, Corona's Daily Cases, Corona infection : नयी दिल्ली : भारत में पिछले 10 महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि पिछले पांच दिनों में देखी गयी है. दैनिक मामलों की पिछले सात दिनों की औसत वृद्धि 39 फीसदी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में दर्ज किये गये दैनिक मामलों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 10:12 AM

नयी दिल्ली : भारत में पिछले 10 महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि पिछले पांच दिनों में देखी गयी है. दैनिक मामलों की पिछले सात दिनों की औसत वृद्धि 39 फीसदी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में दर्ज किये गये दैनिक मामलों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गयी है. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 39,726 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हो गयी है. जबकि, कुल 154 नयी मौतों के बाद देश में अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 1,59,370 हो गयी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है. वहीं, डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 हो गयी है.

पिछले साल 28 नवंबर के बाद पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे अधिक 39676 ताजा मामले सामने आये. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 25833 मामले दर्ज किये गये. वहीं, अन्य 15 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में भी पिछले साल 28 नवंबर के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज किये गये.

पिछले पांच दिनों में सात दिन के औसत दैनिक मामले प्रतिदिन पांच फीसदी से अधिक बढ़ रहे हैं. पांच दिनों की अवधि में मई के पहले सप्ताह में वापस आनेवाले दैनिक मामलों में सबसे तेज वृद्धि है. इससे पहले 19 से 22 मई तक अधिकतम चार दिनों के लिए पांच फीसदी की दैनिक वृद्धि देखी गयी थी.

पिछले पांच दिनों में मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. लेकिन, दैनिक कोरोना मामले में आयी तेजी के समान नहीं है. भारत में गुरुवार को 150 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं, तीन दिन पहले 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. सात दिनों में औसत 150 लोगों की मौत 23 जनवरी को पहली बार पार की गयी थी.

मुंबई में कोरोना के 2877 नये मामले सामने आये. यह पिछले साल 10 अक्तूबर को दर्ज किये गये 2848 के आंकड़े से अधिक है. पंजाब में 2387 ताजा मामले दर्ज हुए. यह पिछले साल 19 सितंबर के बाद राज्य में सबसे अधिक आंकड़े हैं. केंद्रशासित चंडीगढ़ ने भी पिछले साल 25 सितंबर के मुकाबले 211 मामलों की सूचना दी है.

पिछले साल 28 नवंबर के बाद कर्नाटक में 1488 मामले दर्ज किये गये. बेंगलुरु शहर में अकेले 925 मामले थे. छत्तीसगढ़ में एक हजार से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले. चार जनवरी के बाद यह उच्चतम स्तर है. जनवरी के बाद से एक दिन में एक हजार से अधिक मामले दर्ज करनेवाला यह पांचवां राज्य बन गया. देश में कोरोना का संक्रमण दोबारा बढ़ने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

गुजरात में 1276, तमिलनाडु में 989, मध्यप्रदेश में 917, हरियाणा में 633, दिल्ली में 607, उत्तर प्रदेश में 321, राजस्थन में 327, बंगाल में 323, हिमाचल प्रदेश में 171, झारखंड में 97, जम्मू-कश्मीर में 140 और पुडुचेरी में 81 कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आये. इन सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों ने एक दिन में कोरोना के नये मामलों के जनवरी माह या पिछले साल के अपने सबसे अधिक के आंकड़े को पार किया है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version