Loading election data...

Russia-Ukraine war : यूक्रेन के खारकीव में मारे गये भारतीय युवक के पिता ने दूतावास पर लगाया ये बड़ा आरोप

नवीन कर्नाटक के अन्य छात्रों के साथ खारकीव के एक बंकर में फंसा हुआ था.वह सुबह में मुद्रा बदलवाने और खाने का सामान लेने गया था तभी गोलाबारी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

By Agency | March 1, 2022 6:14 PM

Russia-Ukraine war : रूस-यूक्रेन युद्ध में हुई गोलीबारी में भारत के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गयी है. नवीन की मौत के बाद उसके कर्नाटक स्थित घर में शोक है. नवीन के पिता ज्ञानगौदर ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारत के छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क नहीं किया.

खारकीव के एक बंकर में फंसा था नवीन

नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के परिवार के सदस्यों ने कहा कि नवीन खारकीव मेडिकल कॉलेज में चौथे वर्ष का छात्र था. उसके चाचा उज्जनगौड़ा ने दावा किया कि नवीन कर्नाटक के अन्य छात्रों के साथ खारकीव के एक बंकर में फंसा हुआ था.वह सुबह में मुद्रा बदलवाने और खाने का सामान लेने गया था तभी गोलाबारी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.


नवीन ने आज भी की थी पिता से बात

नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत की खबर के बाद उसके गांव में मातम पसरा है और बड़ी संख्या में लोग उसके परिवार को दिलासा देने के लिए पहुंच रहे हैं. नवीन के चाचा उज्जनगौड़ा ने कहा कि मंगलवार को ही उसने अपने पिता से फोन पर बातचीत की थी और बताया था कि बंकर में खाने-पीने को कुछ नहीं है.इस त्रासदी का पता चलने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ज्ञानगौदर को फोन किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

नवीन का पार्थिव देह भारत लाया जायेगा

बोम्मई ने ज्ञानगौदर को आश्वस्त किया कि वह उनके बेटे की पार्थिव देह को भारत वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री ने उन्हें यह भी बताया कि वह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं.शोकसंतप्त पिता ने बोम्मई से कहा कि नवीन ने उन्हें (मंगलवार) सुबह में फोन बात की थी.ज्ञानगौदर ने बताया कि नवीन रोज़ाना दो-तीन बार उन्हें फोन करता था.

Also Read: School reopen news : अब अभिभावकों का सहमति पत्र बच्चों के स्कूल जाने के लिए जरूरी नहीं

Next Article

Exit mobile version