एल्गार परिषद केस में गिरफ्तार फादर स्टेन स्वामी का मुंबई में निधन, ये है उनका झारखंड कनेक्शन
फादर स्टेन स्वामी का मुंबई में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और चार जुलाई को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. फादर स्टेन स्वामी को पिछले साल एल्गार परिषद केस में गिरफ्तार किया गया था.
फादर स्टेन स्वामी का मुंबई में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और चार जुलाई को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. फादर स्टेन स्वामी को पिछले साल एल्गार परिषद केस में गिरफ्तार किया गया था.
एल्गार परिषद केस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में नौ एक्टिविस्टों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हीं में से एक फादर स्टेन स्वामी भी थे. भीमा कोरेगांव मामले में भी वे आरोपी थे. रांची स्थित उनके आवास पर इस मामले में छापेमारी भी हुई थी.
Maharashtra | Bhima Koregaon accused Stan Swamy passes away in Mumbai's Bhadra Hospital, where he had been admitted. Details awaited.
— ANI (@ANI) July 5, 2021
Also Read: अगस्त में आयेगी कोरोना की तीसरी लहर, रिसर्च में हुआ खुलासा
फादर स्टेन मूलत: तमिलनाडु के रहने वाले थे, वे फादर बनकर झारखंड आये थे और यहां आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत थे. उन्होंने रांची के नामकोम में बगईचा नामक संस्थान की नींव डाली थी, जो आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासरत है.
Posted By : Rajneesh Anand