Festival Special Trains: त्योहारी सीजन में UP-बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली और छठ में चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें कब से शुरू होगा परिचालन

Festival Special Trains: त्योहार के मौके पर रेलवे में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में फेस्टिव सीजन में लोगों को अपने घर पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

By Pritish Sahay | September 15, 2024 8:48 PM

Festival Special Trains: देश में त्योहारों का मौसम आ गया है. अगले महीने यानी अक्टूबर से पर्व त्योहार शुरू हो जाएगा. दुर्गा पूजा, दिवाली और इसके बाद छठ पूजा की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में अपने घर से बाहर दूसरे राज्य में रहने वाले लोगों को इन खास मौकों पर घर पहुंचने की जल्दी होती है. अक्सर रेलवे में सीटें फुल रहती है. रिजर्वेशन नहीं मिलता है. अगर आप भी यूपी बिहार के रहने वाले हैं और त्योहारों में घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे के पास आपके लिए खास ऑफर है. जी हां, रेलवे ने त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे लोगों को अपने घर पहुंचना आसान हो जाएगा.

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन (Indian Railway, IRCTC)
दीपावली और छठ जैसे त्योहार के दौरान ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस बार भारतीय रेलवे की खास पहल के कारण कंफर्म टिकट मिलना थोड़ा आसान हो जाएगा. रेलवे की खास प्लानिंग के तहत त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी और बिहार यूपी के जिलों तक जाएगी.

आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल
दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए इंडियन रेलवे आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल को 29 अक्टूबर से चलाने जा रही है. यह ट्रेन 12 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार से खुलेगी. वहीं वापसी के लिए यह ट्रेन 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को सुबह 9 बजे जोगबनी से चलेगी.

दिल्ली से वाराणसी स्पेशल ट्रेन (04079/04080)
यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम साढ़े 7 बजे पुरानी दिल्ली से खुलेगी. 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक यह ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी. वाराणसी से दिल्ली के लिए इसका समय हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6 बजे 25 मिनट पर होगा.

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन (04075/04076)
यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हर बुधवार और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 11 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली से खुलेगी. वापसी के लिए यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर चलेगी. वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 9 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या छावनी विशेष ट्रेन (04096/04095)
दिवाली और छठ के लिए यह स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी. इसका परिचालन हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. यह आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9 बजे खुलेगी. इसकी वापसी 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक लगातार रहेगी. यह वापसी में प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अयोध्या छावनी से आनंद विहार के लिए सुबह 9 बजे से खुलेगी.

पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष (04068/04067)
फेस्टिवल स्पेशल यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से बिहार के दरभंगा तक चलेगी. इसका परिचालन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा. यह ट्रेन हर मंगलवार और शुक्रवार को पुरानी दिल्ली स्टेशन से खुलेगी. यह शाम साढ़े सात बजे से रवाना होगी. दरभंगा से पुरानी दिल्ली वापसी 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक जारी रहेगी. दरभंगा से पुरानी दिल्ली के लिए यह हर बुधवार और शनिवार को शाम 6 बजे से खुलेगी.

इसे भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी करेगी घोषणा पत्र, जानिए मेनिफेस्टो में क्या हो सकता है खास

अरविंद केजरीवाल ने जनता को किया संबोधित, कहा चुनाव की करें तैयारी, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version