Loading election data...

FIFA World Cup: जाकिर नाइक को मिला विश्व कप का न्योता, कड़ा विरोध दर्ज करायेगी भारत सरकार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए जाकिर नाइक को न्योता दिया गया है. भारत सरकार इस बात से खासा नाराज है. नाईक भारत का भगोड़ा है. भारत इस बात को लेकर कड़ा विरोध जताने की तैयारी में है. एक भाजपा प्रवक्ता ने फुटबॉल वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की बात कही है.

By Agency | November 22, 2022 9:37 PM

विवादित इस्लामी उपदेशक और भगोड़े भारतीय जाकिर नाइक को कतर में आयोजित फीफा विश्व कप के लिए आमंत्रित किये जाने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत इस मामले पर संबंधित अधिकारियों के सामने कड़े शब्दों में अपने विचार प्रकट करेगा. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने हालांकि साथ ही यह भी कहा कि उन्हें नाइक को निमंत्रण दिये जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मलेशिया में रह रहा है जाकिर नाईक

हरदीप सिंह पुरी यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे. नाइक कथित तौर पर 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चला गया था, जहां उसे स्थायी निवास प्रदान किया गया. भारत मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध कर चुका है. कतर की ओर से कथित तौर पर नाइक को फीफा विश्व कप के लिए आमंत्रित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर पुरी ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Also Read: जाकिर नाईक पर बड़ी कार्रवाई, मलेशिया में धार्मिक उपदेश देने पर लगा बैन
भाजपा प्रवक्ता ने भी किया विरोध

जब यह पूछा गया कि क्या भारत विरोध दर्ज करायेगा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत इस मामले पर विरोध दर्ज करायेगा. मामले से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए पुरी ने कहा कि उसके (नाइक के) बारे में हमारे (भारत के) अपने विचार हैं और मुझे विश्वास है कि संबंधित अधिकारियों के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया जायेगा. इससे पहले भाजपा के प्रवक्ता सेवियो रोड्रिग्स ने भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन और कतर जाकर मैच देखने वाले दर्शकों से यह अपील की है कि वे कतर फीफा विश्वकप का बॉयकॉट करें.

बड़ी उलटफेर में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया

मैच की बात करें तो खिताब की प्रबल दावेदार लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को आज एक बड़ा झटका लगा है. मेसी की टीम को सऊदी अरब से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने अर्जेंटीना के 36 मैचों में लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ दिया है. इस हार के बाद अर्जेंटीना के लिए अगला दोनों मुकाबला जीतना महत्वपूर्ण हो गया है. अर्जेंटीना को आगे मैक्सिको और पोलैंड से भिड़ना है.

Next Article

Exit mobile version