कोरोना महामारी के चंगुल में पूरा विश्व है. ऐसे में कई सरकारी, गैरसरकारी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर जरूरतमंदों के बीच भोजन और रोजमर्रा के जीवन के लिए जरूरी चीजें बांट रहे हैं. इनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि 21 दिन के इस लॉक डाउन में गरीबों को भोजन की समस्या ना हो.
Delhi: Police, along with locals, distribute freshly-cooked food among the needy in Sadar Bazaar area, amid nationwide #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/UbxV7VkPwy
— ANI (@ANI) March 27, 2020
केरल राज्य में अबतक 129 मरीज हैं, जिनमें से 11 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और अभी तक यहां किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां के कोझिकोड जिसे में कई संगठन आगे आकर भोजन और जरूरत की सामग्री का वितरण कर रहे हैं.
Gujarat: Locals in Motera distribute food among the needy amid lockdown, in the wake of #coronavirus outbreak. pic.twitter.com/4JaHmCHRqK
— ANI (@ANI) March 27, 2020
वहीं इलाहाबाद के सिविल लाइंस में ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं पंजाब में भी पुलिस वालों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया. जलंधर और लुधियाना में यह दृश्य देखा गया है. पंजाब में अबतक कोरोना वायरस के 33 मरीज चिह्नित किये हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार भी रैन बसेरे में भोजन उपलब्ध करा रही है. आनंद विहार के रैन बसेरा में केयर टेकर के तौर पर रहने वाले ने बताया कि यहां 50-60 लोगों ने भोजन किया. कुछ लोग वहां रूके . यहां आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि अगर आपको बुखार और खांसी है तो हमें बतायें.
Kerala: NGOs and social workers in Kozhikode make arrangements for the distribution of food among the needy amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/QTEJFGf7Oz
— ANI (@ANI) March 27, 2020
महाराष्ट्र में दो बहनें काजल और दिशा ने स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाया. उनका कहना था कि जब सारी दुकानें बंद हैं, इनके पास भोजन का संकट है, इसलिए यह हमारी ड्यूटी है कि हम उन्हें भोजन उपलब्ध करायें.