Loading election data...

IAC Vikrant पर तैनात हैं मिग 29k और रोमियो हेलिकॉप्टर, इन फाइटर जेट्स को शामिल करने की भी है योजना

आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट के अलावा अन्य खतरनाक फाइटर प्लेन की भी तैनाती की योजना बन रही है. जिसके खास कर टूइन इंजन के विमानों को शामिल करने की योजना है. जिसमें फ्रांस के राफेल और अमेरिका के बोइंग कंपनी के F-18 सुपर हॉर्नेट को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 5:18 PM
an image

भारतीय नौसेना को आज अत्याधुनिक विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत मिल गया है. यह समुद्र में तैरता भारत का वो अभेद रखवाला है जिसके आने के बाद भारत की सामरिक शक्ति कई गुणा बढ़ गई है. भारत में अब तक के सबसे बड़े जहाज आईएनएस विक्रांत की सबसे खास ताकत है इसका फाइटर प्लेन मिग-29k. और रोमियो हेलिकॉप्टर. इसके अलावा आने वाले समय में योजना है कि विक्रांत की ताकत को और बढ़ाने के लिए इसके कई और फाइटर प्लेन को फिट किया जाएगा. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है.

INS विक्रांत पर 30 एयरक्राफ्ट तैनात होंगे, जिनमें 20 लड़ाकू विमान और 10 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. आईएनएस विक्रांत पर भारत के सबसे तेज और खतरनाक फाइटर जेट्स में से एक मिग-29 मिकोयान तैनात है. इस फाइटर जेट्स की सबसे खास बात है कि यह हर मौसम में उड़ान भर सकता है. यह ध्वनि की रफ्तार से दोगुनी गति से उड़ान भरकर पलभर में दुश्मनों के ठिकानों को नष्ट कर सकता है. यह हवा में, समुद्र में या जमीन पर किसी भी लक्ष्य को भेद सकता है. यह हवा में ही ईंधन भर लेता है. इसलिए यह लंबी दूरी के मिशन को भी आसानी से पूरा कर सकता है.

आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट के अलावा अन्य खतरनाक फाइटर प्लेन की भी तैनाती की योजना बन रही है. जिसके खास कर टूइन इंजन के विमानों को शामिल करने की योजना है. जिसमें फ्रांस के राफेल और अमेरिका के बोइंग कंपनी के F-18 सुपर हॉर्नेट को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है. इसको लेकर ट्रायल भी किया जा रहा है. नजीतों के बाद तय किया जाएगा कि अन्य कौन से फाइटर विमानों को विक्रांत में शामिल किया जाएगा.

मिग 29 के फाइटर प्लेन के अलावा विक्रांत पर रोमियो हेलिकॉप्टर तैनात हैं. इस हेलीकॉप्टर पर दर्जनों सेंसर और राडार लगे हैं जो दुश्मनों के हर बात की जानकारी सेना तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा रोमियो हेलिकॉप्टर 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. यह अपने साथ 10 हजार से ज्यादा का वजन उठा सकता है. आईएनएस विक्रांत पर रोमियो हेलीकॉप्टर के अलावा कामोव केए-27 हेलीकॉप्टर को भी तैनात किया गया है.

Also Read: INS Vikrant: भारतीय नौसेना की ताकत हुई दोगुनी, बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर

Exit mobile version