फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना से संक्रमित

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं. मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे, लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 6:40 AM

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं. मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे, लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

पारिवार वालों का कहना है कि 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दो दिनों बाद शजा की फिर से जांच की जायेगी. फिलहाल परिवार के सभी लोगों और घरेलू सहायकों को अलग रखा गया है. बता दें कि निर्माता करीम मोरानी ने अभिनेता शाहरुख की रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यूइयर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

Next Article

Exit mobile version