9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा( sambit patra) के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. जानें क्या है पूरा मामला

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने सोमवार को बताया कि जिले के सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: लालू के आइफोन प्रयोग करने और सोशल साइट पर एक्टिव रहने पर पुलिस से शिकायत

पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पुलिस में शिकायत की थी कि पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे तथा बोफोर्स घोटाला को लेकर झूठा आरोप लगाया था. पाढ़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. जब देश कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना ना केवल विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों के बीच सद्भाव के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शांति भंग होने की भी आशंका है.

वहीं, राज्य में भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्ताधारी दल सत्ता का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए कर रही है.

Also Read: IRCTC News : आज से फिर पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, 3 घंटे में ही 54,000 से अधिक यात्रियों ने कराया रिजर्वेशन
आप भी जानें कौन है संबित पात्रा

संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक हैं. उन्‍हें खास तौर पर टीवी डिबेट में देखा जाता है और वे अपने विपक्षी को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हालांकि टीवी पर लोकप्रियता बटोरने वाले संबित पात्रा 2019 के लोकसभा चुनाव में उतने लो‍कप्रिय साबित नहीं हुए. उन्‍होंने पुरी चुनाव से नामांकन दाखिल किया लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पडा. पेशे से डॉक्टर, पात्रा ने 1997 में वीएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बुर्ला, संबलपुर, ओडिशा से एमबीबीएस किया. इसके बाद, उन्होंने 2003 में यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवाएं उत्तीर्ण की और उन्हें हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली में एक चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया. उन्होंने 2010 में राजनीति में कदम रखा जब उन्हें भाजपा की दिल्ली इकाई का प्रवक्ता नियुक्त किया गया. पात्रा को 2011 में भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया, और उस पद को उन्होंने अभी भी बनाए रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें