15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइरस मिस्त्री मौत मामला : डॉ अनाहिता के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा, लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप

चार सितंबर 2022 को डॉ अनाहिता पंडोले, उनके पति डेरियस पंडोले, जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री गुजरात से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. इस यात्रा के दौरान गुजरात से मुंबई आने के दौरान प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज बेंज कार चला रही थीं.

मुंबई : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और भारत के प्रख्यात उद्योगपति साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के पुल पर एक सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना वाले दिन साइरस मिस्त्री की कार मर्सिडीज बेंज को डॉ अनाहिता ही ड्राइव कर रही थीं. पालघर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में साइरस मिस्त्री की कार को ड्राइव कर रहीं डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है.

आईपीसी और एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बताते चलें कि अभी पिछले मंगलवार को डॉ अनाहिता के पति डेरियस पंडोले ने पुलिस को दिए बयान में यह बात कही थी कि डॉ अनाहिता कार ड्राइव करते समय पुल के पास गाड़ी को तीसरी लेन से दूसरी लेन में मर्ज नहीं कर पाईं, जिसकी वजह से इतनी बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. पालघर पुलिस ने कार के डेटा चिप के विश्लेषण के आधार पर मर्सिडीज बेंज की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके साथ ही, इस सप्ताह के शुरू में डॉ अनाहिता पंडोले पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का आरोप लगाया गया था.

पालघर के सूर्या नदी के पुल पर हुआ था सड़क हादसा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चार सितंबर 2022 को डॉ अनाहिता पंडोले, उनके पति डेरियस पंडोले, जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री गुजरात से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. इस यात्रा के दौरान गुजरात से मुंबई आने के दौरान प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज बेंज कार चला रही थीं. जैसे ही गाड़ी महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के पुलिस पर पहुंची वह एक कंक्रीट बैरियर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Also Read: साइरस मिस्त्री मौत मामले में डेरियस पंडोले ने कहा, कार को दूसरी लेन में मर्ज नहीं कर पाईं डॉ अनाहिता
गाड़ी को दूसरी लेन में मर्ज नहीं कर पाईं डॉ अनाहिता

महाराष्ट्र के पालघर जिले के सूर्या नदी के पुल पर हुए भयानक सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त तथा डेरियस पंडोले के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई. डॉ पंडोले का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि डेरियस को इस सप्ताह की शुरुआत में छुट्टी दे दी गई. डेरियस ने मंगलवार को अपने दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. एक अधिकारी ने कहा कि डेरियस ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी महाराष्ट्र के पालघर में सूर्य नदी पुल के पास संकरी सड़क की तीसरी लेन से वाहन को दूसरी लेन में मर्ज नहीं कर सकीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें