महिला आइपीएस अफसरों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट, एफआइआर दर्ज
सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म के कुछ एकाउंट्स के जरिये महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों को लेकर आपत्तिजनक सामग्री, अपशब्द और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म के कुछ एकाउंट्स के जरिये महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों को लेकर आपत्तिजनक सामग्री, अपशब्द और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार महिला अफसरों को निशाना बनाकर ट्विटर पर कुछ अकाउंट द्वारा अभद्र और अश्लील टिप्पणियां की गईं जिसके बाद सिविल सेवा प्रशिक्षण के प्रतिष्ठित संस्थान ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई.
Also Read: Unlock1/Lockdown 5.0 : मॉल, होटल, धार्मिक स्थलों को लेकर जारी की गयी नई गाइडलाइंस, जानें जरूरी बात
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) ने ट्वीट किया कि आज ट्विटर पर कुछ अकाउंट द्वारा कुछ महिला आईपीएस अफसरों को निशाना बनाकर अभद्र और अश्लील टिप्पणियां की गईं. अकादमी इस अपमानजनक ट्वीट की भर्त्सना करता है और इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Today some lady IPS Officers have been targeted with abusive, derogatory and obscene content by certain twitter accounts. The Academy strongly condemns this malicious and derogatory tweet and has lodged an F.I.R. with Uttrakhand Police in this regard.
— LBSNAA (@LBSNAA_Official) June 4, 2020
इस खबर पर आईपीएस और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
Posted By : Amitabh Kumar