तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारियों पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन 32 कर्मचारियों पर तिहाड़ जेल में बंद यूनिटेक के प्रमोटर चंद्रा बंधुओं की मदद करने का आरोप है. इन कर्मचारियों की मदद से ही चंद्रा बंधु जेल के नियमों का उल्लंघन करने में सफल हो पाये थे.
FIR registered in Delhi Police Crime Branch under relevant sections of Prevention of Corruption Act after 32 Tihar Jail officials were found to be complicit with former Unitech promoters Ajay Chandra&Sanjay Chandra. Letter sent to Tihar Jail&Home Ministry for action to be taken.
— ANI (@ANI) October 12, 2021
दिल्ली पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया था. आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Also Read: Amit Khare: चारा घोटाला का पर्दाफाश करने वाले अमित खरे PM नरेंद्र मोदी के सलाहकार नियुक्त
तिहाड़ जेल के उन 32 कर्मचारियों पर अजय चंद्रा और संजय चंद्रा की मदद करने के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. कार्रवाई के लिए तिहाड़ जेल और गृह मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया है.
गौरतलब है कि 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रा बंधुओं को तिहाड़ जेल से मुंबई के आर्थर रोड जेल ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था. उससे पहले ईडी ने यह कहा था कि चंद्रा बंधु जेलकर्मियों की मदद से जेल में ही अपना कारोबार चला रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand