23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

Haryana: महिला कोच की शिकायत पर बीजेपी के नेता संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Haryana: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने एक महिला कोच की शिकायत पर संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

इन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके बीजेपी (BJP) के नेता संदीप सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा की एक महिला कोच की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31.12.2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच जारी है.

संदीप सिंह ने आरोप को निराधार बताया

राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बृहस्पतिवार को मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि संदीप सिंह ने चंडीगढ़ में अपने आ‍वास-कैंप कार्यालय में महिला को परेशान किया, जहां वह किसी आधिकारिक काम के लिए उनसे मिलने गई थी. हालांकि, संदीप सिंह ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज किया है और स्वतंत्र जांच की मांग की है.

पीड़िता ने कहा- डॉक्यूमेंट के बहाने घर बुलाया और फिर…

पीड़िता ने इनेलो नेता अभय चौटाला के साथ प्रेस वार्ता कर संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बताया था कि खेल मंत्री ने वेनिश मोड पर बात की, जिससे 24 घंटे बाद मेसेज डिलीट हो गया. पीड़िता के मुताबिक, उन्होंने मुझसे स्नैपचैट पर बात करने को कहा और फिर मुझे चंडीगढ़ सेक्टर-7 लेक साइड पर मिलने को कहा. मैं नहीं गई तो वो मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक और अनब्लॉक करते रहे. पीड़िता ने बताया कि फिर मुझे एक डॉक्यूमेंट के बहाने घर बुलाया. वहां वह मुझे अलग केबिन में लेकर गए और मेरे साथ बदतमीजी की. मेरे पैर पर हाथ रखा और मुझसे कहा कि तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हे खुश रखूंगा. पीड़िता ने बताया कि मैं किसी तरह खुद को बचा कर भागी. मैंने डीजीपी से लेकर सीएम ऑफिस में कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें