Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के इंडिया स्टेट पर दिए बयान के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं. असम के गुवाहाटी में राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 19, 2025 8:37 PM

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर दिए बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. असम के गुवाहाटी में राहुल गांधी के खिलाफ स्टेट पर दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. कुछ दिनों पहले ही राहुल ने कांग्रेस कार्यालय में कहा था कि, भाजपा और आरएसएस का संस्थानों पर कब्जा है और वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं. राहुल का यह बयान अब उनपर भारी पड़ता जा रहा है. राहुल गांधी ने यह बयान 15 जनवरी 2025 को दिल्ली के कोटला रोड स्थित नए कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था. यह एफआईआर बीएनएस की धारा 152 और 197(1)डी के तहत दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप मानते हैं कि हम बीजेपी या आरएसएस से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है. भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हम बीजेपी और आरएसएस से ही नहीं, बल्कि इंडिया स्टेट से लड़ रहे हैं.”

शिकायतकर्ता ने क्या लगाया है आरोप(Rahul Gandhi)

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के बयान से भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा हो सकता है. मोनजीत चेतिया के अनुसार, राहुल गांधी ने “स्वतंत्रता की सीमा” का उल्लंघन किया और उनका बयान राष्ट्रीय सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है. चेतिया ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जानबूझकर “विध्वंसक गतिविधियों और विद्रोह” को बढ़ावा देने की कोशिश की है. उनका कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ अलगाववादी भावनाओं को भड़काने और अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में 477 लोगों का नामांकन खारिज ? कई सीटों पर दिखेगा कड़ा मुकाबला

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, जानें किन नामों की हो रही चर्चा

Next Article

Exit mobile version