हरिद्वार में धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण देना वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी को काफी महंगा पड़ गया है. भाषण के बाद उत्तराखंड पुलिस ने वसीम रिजवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस मामले में पुलिस ने अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
गौरतलब है कि, बीते दिनों हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें रिजवी एक धर्म विशेष के खिलाफ कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां की. टिप्पणी के बाद काफी बवाल मचा. दरअसल, भाषण के बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में वसीम रिजवी समेत अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया वायरल वायरल हो रहा भाषण: वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने धर्म संसद कार्यक्रम में एक विशेष धर्म के खिलाफ आलोचना भरे शब्द कहा था. सोशल मीडिया पर उनका भाषण खूब वायरल हो रहा है. आम लोग भी भाषण के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाषण के वायरल होने के बाद पुलिस ने रिजवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Also Read: रूस से नई तकनीक लेकर आएं है केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- अब अन्नदाता बनेंगे ऊर्जादाता
ओवैसी ने कही ये बात: भड़काऊ भाषण को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपना विरोध किया है. ओवैसी ने कहा है कि वो धर्म संसद में मौजूद बोलने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे. वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के संचालकों और वक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Posted by: Pritish Sahay