22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल से कुवैत जा रहे एयर इंडिया के विमान में बज गया फायर अलार्म, पायलट को करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड से कुवैत के लिए उड़ान भरा था. इस दौरान कार्गो कंपार्टमेंट में आग लगने का अलार्म बज गया. उन्होंने कहा कि विमान में अचानक ही आग लगने की चेतावनी वाला अलार्म बजते ही पायलटों ने बिना समय गंवाए केरल के कोझिकोड में इमरजेंसी लैंडिंग की.

कोझिकोड : केरल के कोझिकोड से शुक्रवार को कुवैत जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में अचानक आग लगने का अलार्म बज गया. आग का अलार्म बजते ही पायलटों को कोझिकोड में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, विमान में कुल 17 यात्री सवार थे.

प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड से कुवैत के लिए उड़ान भरा था. इस दौरान कार्गो कंपार्टमेंट में आग लगने का अलार्म बज गया. उन्होंने कहा कि विमान में अचानक ही आग लगने की चेतावनी वाला अलार्म बजते ही पायलटों ने बिना समय गंवाए केरल के कोझिकोड में इमरजेंसी लैंडिंग की. लैंडिंग के बाद पायलटों को पता चला कि विमान के कार्गो कंपार्टमेंट में आग लग गई थी.

गौरतलब है कि पिछले साल केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग कराने के दौरान फिसलकर खाई में गिर गया था. दुबई से आ रहे इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से करीब 35 फीट गहरी खाई में गिरने से विमान टूटकर दो हिस्सों में बंट गया था. इस घटना के अगले दिन 149 लोगों को अस्पतालों मे भर्ती कराया गया.

Also Read: एयर इंडिया से सफर कर ही महिला का खुला मिला रजिस्टर्ड बैग, गायब थे चार लाख रुपये के हीरे और सोने के जेवरात

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें