22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन के शौचालय में सिगरेट पीने से बज गया Alarm, बोगी में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ…

ताजा मामला है तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस का जिसमें एक यात्री के सिगरेट पीने से पूरे बोगी में हड़कंप मच गया. आइए जानते है पूरा मामला...

Tirupati-Secunderabad Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सवारी आज देश के अधिकतर लोगों की चाहत है. अन्य ट्रेनों के मुकाबले अत्याधुनिक सुविधा, बेहतरीन सीट, आरामदायक सीट, शुद्ध वातावरण और सुगम यात्रा, यही तो खासियत है वंदे भारत ट्रेन की. लेकिन, कुछ लोग ऐसे है जो अपने आदत से बाज नहीं आते. ट्रेन के बोगियों में साफ तौर पर लिखा रहता है कि सिगरेट पीना प्रतिबंधित है और पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा. लोग पकड़े भी जाते है और उनपर उचित कार्रवाई भी होती है. ताजा मामला है तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस का जिसमें एक यात्री के सिगरेट पीने से पूरे बोगी में हड़कंप मच गया. आइए जानते है कैसे…

सिगरेट पीने से अलार्म बज गया

तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के एक शौचालय में एक अनधिकृत यात्री के सिगरेट पीने से बुधवार शाम आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बज गया. अलार्म बजते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और ट्रेन को रोकना पड़ा. बाद में जब जांच की गयी तो पता चला कि एक यात्री ट्रेन के टॉइलेट में सिगरेट पी रहा था. घटना की जानकारी देते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई.

दरवाजा अंदर से बंद कर लिया

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “एक अनधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस कर उसका दरवाजा अंदर से बंद कर लिया…यात्री ने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया, जिसके परिणामस्वरूप शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया.”

अलार्म बजते ही ‘एयरोसोल’ ने पाउडर जैसा धुआं छोड़ा

बता दें कि जैसे ही बोगी में अलार्म बजा वैसे ही ‘एयरोसोल’ अग्निशामक ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं छोड़ना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद ट्रेन के उस डिब्बे में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह से घबरा गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने डिब्बे के अंदर एक आपातकालीन फोन कनेक्शन के माध्यम से ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसके कारण ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास मनुबोलू में रुक गई.

यात्री को निकालने के लिए खिड़की तोड़ दी

सूचना पाकर रेलवे पुलिस को लगा की दुर्घटना घटी है इसीलिए अलार्म बजा है. इसके बाद रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ डिब्बे में पहुंची और स्थिति को समझा. शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को पहले निकलने के लिए पुलिस ने कहा लेकिन, यात्री निकल नहीं रहा था. जिसके बाद यात्री को निकालने के लिए उसकी खिड़की तोड़ दी. घटना के बाद की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रेलवे अधिनियम के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई के लिए नेल्लोर में उसे हिरासत में ले लिया, जबकि ट्रेन आगे की अपनी यात्रा पर रवाना हो गई.

Also Read: किम जोंग ने युद्ध की तैयारी का किया आह्वान, उत्तर कोरिया के शीर्ष जनरल को किया बर्खास्त
इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से तीन राज्य के लोगों को फायदा

बता दें कि तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 8 अप्रैल को हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से तीन राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लोगों को फायदा होता है. बता दें, ये ट्रेन तिरुपति जैसे धार्मिक रूट पर चलती है. इससे तिरुपति बालाजी का दर्शन करने वालों को फायदा होता. सिकंदराबाद से शुरू हो कर ये ट्रेन तिरुपति तक का 661 किलोमीटर का सफर महज 30 मिनट में पूरा करेगी.

वंदे भारत ट्रेन देश की सुपरफास्ट ट्रेन में से एक

बता दें, वंदे भारत ट्रेन देश की सुपरफास्ट ट्रेन में से एक है. यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है. ट्रेन में AC कोच हैं जिसके सभी दरवाजे सेंसर से खुलते और बंद होते हैं. इस ट्रेन की सीट को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. इससे आपको एकदम लग्जरी का अहसास होगा. ट्रेन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट और पावर बैकअप जैसी मॉर्डर्न फैसिलिटी हैं.इस ट्रेन की खास बता ये है कि इस ट्रेन में 2 ऐसे कोच हैं जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें