नौसेना के युद्धपोत आईएनएस रणविजय पर लगी आग, पानी भी घुसा, 4 नौसैनिक झुलसे
शनिवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे आईएनएस रणविजय आग और बाढ़ की चपेट में आ गया. विशाखापत्तनम नेवल हार्बर पर हुए इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
विशाखापत्तनम: भारतीय नौसेना के डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणविजय पर शनिवार को आग लग गयी. इस युद्धपोत में पानी भी घुस गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से आईएनएस रणविजय पर तैनात चार नौसैनिक झुलस गये हैं. इन्हें पूर्वी नौसेना कमान के नौसेना अस्पताल आईएनएचएस कल्याणी ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
बताया गया है कि शनिवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे आईएनएस रणविजय आग और बाढ़ की चपेट में आ गया. हालांकि नौसेना की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. विशाखापत्तनम नेवल हार्बर पर हुए इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, युद्धपोत समुद्र में एक युद्धाभ्यास में भाग लेने का बाद लौटा था.
An incident of fire & flooding was reported onboard the Indian Navy’s destroyer, INS Ranvijay at about 5:30 pm today. Situation was brought under control by naval teams. 4 sailors suffered burn injuries& are being treated at the naval hospital, INHS Kalyani: Eastern Naval Command
— ANI (@ANI) October 23, 2021
बताया जा रहा है कि युद्धाभ्यास से लौटने के बाद यह जहाज विशाखापत्तनम नेवल हार्बर पर पहुंचा था और उसे बर्थ किया गया था. जहाज पर किस तरह से आग लगी और पूरा मामला क्या है, इसकी जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं. ईस्टर्न नेवल कमांड की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
Also Read: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के छह आधुनिक पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूर किये 43000 करोड़ रुपये
Posted By: Mithilesh Jha