19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के मानखुर्द स्थित मंडला कबाड़ बाजार में भीषण आग, करीब 25 से 30 गोदाम जलकर हो गए खाक

Mumbai Fire: मुंबई के मानखुर्द इलाके के मंडला कबाड़ बाजार में भीषण आग लगी है. आग बाजार के एक गोदामों में लगी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं. इधर, देर रात दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर भी आग लग गई.

मुंबई के मानखुर्द इलाके के मंडला कबाड़ बाजार में भीषण आग लगी है. आग बाजार के एक गोदामों में लगी है. वहीं, आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई है. और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

खबर है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां हैं, जो लगातार आद बुझाने के काम में जुटी हैं. वहीं, दमकल के 150 कर्मी भी आद बुझाने में जुटे हैं. राहत कि बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

वहीं, फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा, हमें तड़के करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए तैनात किए गए हैं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आग से 25 से 30 गोदामों के जलने की आशंका है.

इधर देर रात दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर भी आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की दमकल को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल की 14 गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि, राहत की बात यही रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें