Serum Institute of India : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में आज दोपहर आग लगी. जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के टर्मिनल वन में आग लगी है. इसी इंस्टीट्यूट में कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड बन रही है. पीटीआई के हवाले से खबर है कि अब तक हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लोगों को बचाया गया है. चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के पांचवें तले पर पांच लोगों के शव बरामद किये गये.
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि जहां कोरोना वैक्सीन का निर्माण हो रहा है वह पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण आग लगी.
लेकिन राहत की खबर है कि आग इंस्टीट्यूट ने नये प्लांट में लगी है, जबकि इंस्टीट्यूट के पुराने प्लांट में वैक्सीन बन रहा है, इसलिए कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. आग बहुत भयंकर थी जिसपर अब काबू पा लिया गया है. यह जानकारी पुणे के पुलिस कमिशनर के हवाले से मिली है. आदर पूनावाला ने ट्वीट कर बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कई फ्लोर जलकर खाक हो गये हैं.
Thank you everyone for your concern and prayers. So far the most important thing is that there have been no lives lost or major injuries due to the fire, despite a few floors being destroyed.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 21, 2021
#WATCH Maharashtra: 10 fire tenders present at Serum Institute of India in Pune, where a fire broke out at Terminal 1 gate. More details awaited. https://t.co/wria89t22t pic.twitter.com/u960KTR7JS
— ANI (@ANI) January 21, 2021
गौरतलब है कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इंस्टीट्यूट में आये थे और वैक्सीन निर्माण का जायजा लिया था.
Posted By : Rajneesh Anand