चेन्नई : नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के मंदिर में मची भगदड़ के बाद अब तमिलनाडु से एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है. यहां के विरुधुनगर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे करीब 4 लोगों की मौत हो गई. विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.
इससे पहले भी तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की एक दूसरी पटाखा फैक्ट्री पिछले साल 12 दिसंबर को भी आग लग गई थी, जिससे करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी. 12 दिसंबर की इस घटना के बाद राज्य के सीएम ईके पलानीस्वामी ने राहत की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों को 3-3 लाख का मुआवजा और घायल लोगों को 1-1 लाख की मदद देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने भी ऐलान किया है कि उनकी तरफ से भी 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
अब नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को इसी विरुधुनगर जिले में एक दूसरी पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है. ये हादसा शनिवार की सुबह हुआ, जिसमें करीब 4 लोगों की मौत हो गई. विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.