19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार की मौत, पांच घायल

इससे पहले भी तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की एक दूसरी पटाखा फैक्ट्री पिछले साल 12 दिसंबर को भी आग लग गई थी.

चेन्नई : नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के मंदिर में मची भगदड़ के बाद अब तमिलनाडु से एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है. यहां के विरुधुनगर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे करीब 4 लोगों की मौत हो गई. विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.

इससे पहले भी तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की एक दूसरी पटाखा फैक्ट्री पिछले साल 12 दिसंबर को भी आग लग गई थी, जिससे करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी. 12 दिसंबर की इस घटना के बाद राज्य के सीएम ईके पलानीस्वामी ने राहत की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों को 3-3 लाख का मुआवजा और घायल लोगों को 1-1 लाख की मदद देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने भी ऐलान किया है कि उनकी तरफ से भी 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Also Read: तमिलनाडु: ‘ओमिक्रॉन’ का खतरा, दोनों डोज लेने के बाद भी लोग हो रहे संक्रमित, मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

अब नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को इसी विरुधुनगर जिले में एक दूसरी पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है. ये हादसा शनिवार की सुबह हुआ, जिसमें करीब 4 लोगों की मौत हो गई. विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें