तेलंगाना में चलती हुई फलकनुमा एक्स्प्रेस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद सभी यात्री नीचे उतर गये. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया. ट्रेन की तीन बोगियों एस4, एस5, एस6 में आग लग गई थी.
#WATCH तेलंगाना: फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लग गई, जिसके बाद इसे रोक दिया गया। सभी यात्री ट्रेन से उतर गए हैं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/63iqDz9HdW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
ट्रेन की तीनों बोगियों जलाकर पूरी तरह से खाक हो गयी हैं. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद जा रही थी तभी ये घटना घटित हुई. . शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई. देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई. आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए. आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया. अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है.
अभी ट्रेन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे ने जांच शुरू कर दी है. रेलवे की ओर से बताया गया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हादसे के वीडियो सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां धू धू कर जल रही. आपको बताएं की साल 2020 में तेलंगाना के मेडचल रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो रेल डिब्बों में आग लग गई थी. हांलाकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी
Also Read: Explainer: क्या है धारा-370 का इतिहास, जिसे निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC करेगा सुनवाई