Fire On Crackers Factory : तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में आग, 11 लोगों की मौत कई घायल

पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसे लकर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. घायलों को अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती खबरों के अनुसार 14 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 6:23 PM
an image
  • तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे की फैक्ट्री में आग

  • आग कैसे लगी इसकी होगी जांच

  • छह लोगों की मौत, 14 घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मारे गये लोगों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की राशि दी गयी है.

पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसे लकर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. घायलों को अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती खबरों के अनुसार 14 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

यह कारखाना सठुर के पास अचंगुलम क्षेत्र में स्थित है. घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कैसे हुई इसके लिए जांच जारी है. खबर के अनुसार अचानक इस फैक्ट्री में धमाका हुआ. विस्फोट के बाद आग लगी और जब तक कि कोई कुछ सोचता आग फैल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके फायर टेंडर पहुंचे.

Exit mobile version