बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग, बड़ी घटना टली

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई. आग की लपटें देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, राहत की बात रही कि आग के किसी के जानमाल की नुक्सान नहीं हुआ. वहीं, बोगी में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

By Pritish Sahay | November 27, 2022 4:20 PM

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. आग की लपटें देख यात्रियों ने शोर मचाना  शुरू कर दिया. जिसके बाद से ही आग बुझाने का काम शुरू हो गया. राहत की बात रही कि हादसे में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. दरअसल, लपट उठता देख यात्री बोगी से दूर हो गये.

वहीं, घटना के बाद यात्रियों की मदद के लिए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, बोगी में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. विस्तृत खबर की प्रतिक्षा है.


Also Read: सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में VVIP ट्रीटमेंट पर बीजेपी का कटाक्ष, कहा- जेल को बना दिया फाइव स्टार रिसॉर्ट

Next Article

Exit mobile version