16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Smuggling Case: केरल सचिवालय में लगी आग, गोल्ड स्मगलिंग केस की फाइल को साजिश के तहत जलाने का लगा आरोप

तिरुवनंतपुरम: केरल सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक में मंगलवार की शाम आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि आग उत्तरी ब्लॉक के प्रोटोकॉल विभाग में लगी. आग लगने के कुछ देर बाद अग्निशमन और बचाव विभाग ने उस पर काबू पा लिया. आग एक कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की बात सामने आई है. आग में किसी तरह की महत्वपूर्ण फाइल के नष्ट नहीं होने की बात कही जा रही है. सभी जरूरी फाइल सुरक्षित हैं और घटना में किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है.

तिरुवनंतपुरम: केरल सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक में मंगलवार की शाम आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि आग उत्तरी ब्लॉक के प्रोटोकॉल विभाग में लगी. आग लगने के कुछ देर बाद अग्निशमन और बचाव दल ने उस पर काबू पा लिया. आग एक कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की बात सामने आई है. आग में किसी तरह की महत्वपूर्ण फाइल के नष्ट नहीं होने की बात कही जा रही है. सभी जरूरी फाइल सुरक्षित हैं और घटना में किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है.

बीजेपी-कांग्रेस ने किया विरोध 

दूसरी तरफ सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक में आग लगने की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है. घटना को लेकर केरल सचिवालय के बाहर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के मुताबिक ‘गोल्ड स्मगलिंग केस से जुड़ी फाइलों को नष्ट करने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई है.’ पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को पहले समझाया और जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.


’घटना के लिए सीएम जिम्मेदार‘

कांग्रेस ने भी सचिवालय में लगी आग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथाला के मुताबिक ‘सचिवालय में आग से गोल्ड स्मगलिंग केस से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइल जलकर राख हो चुकी है. सरकार के पास बैकअप फाइल भी नहीं है. घटना के लिए सीएम पी विजयन सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.’ कांग्रेस पार्टी ने पी विजयन सरकार को ही कठघरे में खड़ा किया है.


आग लगने के बाद सियासत तेज 

बड़ी बात यह है कि आग सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक में लगी थी. जबकि, राजनीतिक मामलों से संबंधित ऑफिस उत्तरी सैंडविच ब्लॉक में स्थित है. बता दें केरल में कुछ दिनों से गोल्ड स्मगलिंग केस को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने प्रोटोकॉल अधिकारी से चर्चित गोल्ड स्मगलिंग केस से संबंधित कुछ फाइलों और दस्तावेजों की मांग की थी. इसी बीच उत्तरी ब्लॉक में आग लगने से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है.


केरल गोल्ड स्मगलिंग केस क्या है?

कुछ दिनों से केरल में गोल्ड स्मगलिंग केस को लेकर हंगामा हो रहा है. इस बहुचर्चित मामले में विभिन्न धाराओं के साथ चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गोल्ड स्मगलिंग केस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से जब्त करीब 15 करोड़ के 24 कैरेट के 30 किलो सोने से जुड़ा है. एनआईए ने कहा है कि यूएई कांसुलेट में पीआरओ रह चुके पीएस सरित ने तस्करी के सोने के कुछ कंसाइनमेंट रिसीव किए थे. मामले के सामने आने के बाद से हंगामा जारी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें