12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fire in Shatabdi Express: एक हफ्ते में दो शताब्दी एक्सप्रेस बन चुकी हैं बर्निंग ट्रेन, अचानक घट रही ऐसी घटनाओं पर उठ रहें हैं सवाल

Fire in Shatabdi Express: आज घटी घटना के बारे मे जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे में आग लगी है. आग शताब्दी एक्सप्रेस के जनरेटर और सामान के डिब्बे में लगी थी.

Fire in Shatabdi Express: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गयी. रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुकाबिक शनिवार की सुबह 6:45 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग गयी. प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि फिछले सात दिनों में दूसरी बार है कि जब शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग चुकी है. पिछले दिनों देहरादून शताब्दी ट्रेन में भी आग लगने की घटना सामने आयी थी.


गजियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगी थी ट्रेन में आग 

आज घटी घटना के बारे मे जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे में आग लगी है. आग शताब्दी एक्सप्रेस के जनरेटर और सामान के डिब्बे में लगी थी. तुरंत उस डिब्बे को ट्रेन से अलग किया गया तथा डिब्बे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाई गई. उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग कैसे लगी ये जांच के बाद पता चलेगा.

Also Read: Burning train : गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में लगी आग, यात्रा के दौरान बाल-बाल बचे सवारी, कोई घायल नहीं
7 दिनों के अंदर दूसरी घटना 

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी थी. 13 मार्च को लगी देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग की घटना की प्रारंभिक वजह को शॉर्ट सर्किट बताया गया था. हालांकि, बाद में जांच समिति की रिपोर्ट में बताया गया कि आग लगने की वजह टॉयलेट में स्मोकिंग करना था. वहीं नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस आज लगी आग के बारे में अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आयी है.

मालूम हो कि शताब्दी एक्सप्रेस देश की सबसे उम्दा और सुरक्षित ट्रेनों में से एक हैं और एक हफ्ते में दो शताब्दी ट्रेनों में आग लगना चिंता का विषय हैं. बता दें कि ट्रेनों में आग लगने के पीछे तकनीकी और बाहरी कारण होते हैं. तकनीकी कारणों में शार्ट सर्किट जैसे वहीं बाहरी कारणों में कोई यात्री एगर ज्वलनशील पदार्थ ट्रेन में ले जाता है तो उससे भी आग लगने का खतरा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें