गर्भवती हथिनी की मौत पर भड़का देश में गुस्सा, मेनका गांधी, रतन टाटा, कोहली सहित कई लोगों ने ट्वीट कर की निंदा
केरल में एक गर्भवती हथिनी मानवीय क्रूरता का शिकार हो गई. उसे एक व्यक्ति ने पटाखे से भरा अनानास खाने को दिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. अब पूरे देशभर में इस घटना की निंदा की जा रही है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस घटना पर कड़ी नाराजगी जतायी है.
नयी दिल्ली : केरल में एक गर्भवती हथिनी मानवीय क्रूरता का शिकार हो गई. उसे एक व्यक्ति ने पटाखे से भरा अनानास खाने को दिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. अब पूरे देशभर में इस घटना की निंदा की जा रही है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस घटना पर कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
मेनका गांधी ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बोलीं, इस घटना के लिए वन सचिव को हटा दिया जाना चाहिए. वन्यजीव संरक्षण के लिए नियुक्त मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी को भी लपेटे में लेते हुए पूछा, राहुल उस क्षेत्र से हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की?
— Maneka Sanjay Gandhi (@Manekagandhibjp) June 3, 2020
मेनका ने कहा, मलप्पुरम इस तरह की घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है. यह भारत का सबसे हिंसक जिला है. यहां रोजाना कोई न कोई घटना होता रहता है. मलप्पुरम के लोगों से राज्य सरकार भी डरती है. मेनका गांधी ने कहा, केरला में हर साल 600 के करीब हाथी मारे जाते हैं, यानी हर तीसरे दिन एक हाथी मारे जाते हैं. यहां सड़कों पर जहर फेंकते हैं ताकि एक समय में 300-400 पक्षियों और कुत्तों की मौत हो जाए.’
इस घटना पर देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है और हथिनी के साथ हुई हैवानियत को हत्या करार दिया और इंसाफ की मांग की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखा, मैं यह जानकर दुखी और स्तब्ध हूं कि कुछ लोगों के पटाखों से भरा अनानास ने गर्भवती मादा हाथी की मौत हो गई. निर्दोष जानवरों के प्रति इस तरह का आपराधिक रवैया ठीक उसी तरह है जैसे किसी व्यक्ति की इरादतन हत्या. इंसाफ की दरकार है.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 3, 2020
इस घटना पर इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने भी ट्वीट किया और लिखा, अगर केरल में 100% साक्षरता दर ने ऐसा किया…. इस घटना का टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी निंदा की और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की.
If the 100% literacy rate in Kerala did this, we were better off illiterate. #Elephant pic.twitter.com/IxhGdOxl1l
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) June 3, 2020
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
दोषियों को पकड़वाने वाले को 50 हजार का इनाम
हथिनी की हत्या में शालिम अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की खोज की जा रही है. इधर जानवरों के लिए काम करने वाली ह्यूमेन सोसायटी इंटनैशनल इंडिया ने दोषियों के बारे में जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
वन्य अधिकारी मोहन कृष्णा ने फेसबुक पर भावनात्मक पोस्ट किया, तब मामला सामने आया
वन्य अधिकारी मोहन कृष्णा द्वारा इस संबंध में फेसबुक पर भावनात्मक पोस्ट करने के बाद यह मामला लोगों के संज्ञान में आया. उन्होंने वेलियार नदी में हथिनी की मौत को लेकर पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा, जब हमने उसे देखा तो वह अपना मुंह पानी में डाले खड़ी थी. उसके अंदर यह भावना आ गई थी कि वह अब मरने वाली है और वह खड़े होकर जलसमाधि में चली गई थी. हथिनी को पानी से निकाल कर किनारे लाने के कार्य के लिए तैनात कृष्णा ने पानी में खड़ी हथिनी की तस्वीर भी साझा की है.
क्या है मामला
दरअसल केरल में ‘साइलेंट वैली फॉरेस्ट’ में एक गर्भवती हथिनी 27 मई को इस क्रूरता का शिकार हो गई. जब हथिनी ने अनानास को खाने की कोशिश की तो पटाखा उसके मुंह में ही फट गए. एक शीर्ष वन अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी अप्रैल में कोल्लम जिले के पुनालुर क्षेत्र के पथनापुरम में इसी तरह से एक हथिनी की मौत हो गई थी.
अधिकारी ने बताया कि यह हथिनी अप्रैल में पथनापुरम के जंगल में वन्य अधिकारियों को गंभीर हालत में मिली थी. एक वरिष्ठ वन्य अधिकारी ने बताया, हथिनी अपने झुंड से अलग मिली थी. उसका जबड़ा टूटा हुआ था और वह चलने में असमर्थ थी. उन्होंने बताया कि वन्य अधिकारियों ने जब उसे देखा तो वह काफी कमजोर थी लेकिन जब वे उसके समीप गए तो वह जंगल में भाग गई और अपने झुंड के साथ हो गई लेकिन अगले दिन भी वह अपने झुंड से अलग मिली. इसके बाद उसका उचित तरह से इलाज भी किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा, ऐसा संदेह है कि उसने खाने की कोशिश की जिसमें पटाखे लगे थे और यह उसके मुंह में ही फट गया.