Jaipur Train Firing: मृतक ASI के परिजनों को रेलवे देगा मुआवजा, RPF कांस्टेबल ने चार लोगों की कर दी थी हत्या
Jaipur Train Firing: पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.
Jaipur Train Firing: महाराष्ट्र के पालघर में दौड़ती हुई जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई है. फायरिंग में 4 लोगों की मौत की खबर है. मरने वाले चार लोगों में एक एएसआई और 3 यात्री शामिल है. वहीं, घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के साथ तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी है. घटना सोमवार को सुबह करीब पांच बजे के आसपास की है. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई है. वहीं, फायरिंग के बाद गोली चलाने वाला पुलिस सिपाही ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था. हालांकि उसे मीरा रोड के पास से पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रस्त था.
गोली चलाकर ट्रेन से कूदा सिपाही
इधर घटना को लेकर पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी शुरू कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, फायरिंग के बाद बाद दहिसर स्टेशन के पास कांस्टेबल ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी.
An RPF constable opened fire inside a moving Jaipur Express Train after it crossed Palghar Station. He shot one RPF ASI and three other passengers and jumped out of the train near Dahisar Station. The accused constable has been detained along with his weapon. More details…
— ANI (@ANI) July 31, 2023
ट्रेन की खिड़की पर गोली के निशान
महाराष्ट्र के पालघर में चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है. आरोपी कांस्टेबल की फायरिंग के निशान ट्रेन में साफ दिखाई दे रहे हैं. ट्रेन के एक खिड़की में लगे शीशे में गोली का निशान बन गया है. बता दें यह घटना घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर बी 5 में हुआ. वहीं, रेलवे की ओर से बयान सामने आ रहा है कि आरोपी कांस्टेबल की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वो काफी परेशान था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो उसे ड्यूटी पर क्यों रखा गया.
गुजरात से मुंबई आ रही थी थी
बता दें, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी. इसी दौरान कांस्टेबल ने एएसआई पर हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल और एएसआई के बीच बहस हुई थी. इसी के बाद उसने फायरिंग कर चाल लोगों की जान ले ली. हालांकि, गोलीबारी के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. जिसके बाद मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी (GRP) मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया. गौरतलब है कि दोनों ही आरपीएफ कर्मी घटना के समय ड्यूटी पर थे.
मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना परडीआरएम नीरज वर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस घटना के दौरान चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हम गवाहों से भी पूछताछ कर रहे हैं. हम सभी कोणों से जांच करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया.
#WATCH | Mumbai: DRM Neeraj Verma says, "This is an unfortunate incident. Four people have been shot during the incident. We are also examining the witnesses. We are trying to investigate from all angles" pic.twitter.com/tPDXsWsybp
— ANI (@ANI) July 31, 2023
वहीं, पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ का कहना है, मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है. एक आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एएसआई टीकाराम मीना पर गोली चला दी और घटना के दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लग गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसने अपने सरकारी हथियार से गोली चलाई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.
#WATCH | CPRO Western Railway, says "An unfortunate incident has been reported today in Mumbai-Jaipur Superfast Express. An RPF constable, Chetan Kumar opened fire on his colleague ASI Tikaram Meena and during the incident, three other passengers were also shot. According to a… pic.twitter.com/mzVnz7Rn7v
— ANI (@ANI) July 31, 2023
रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा
जयपुर एक्सप्रेस गोलीबारी घटना के बाद रेलवे की ओर से मुआवजे की घोषणा की गई है. पश्चिम रेलवे ने कहा कि मृतक एएसआई टीकाराम मीना के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये दी जाएगी. इसके अलावा अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 20000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये और सामान्य बीमा योजना के रूप में 65000 रुपये दिए जाएंगे.
Mumbai-Jaipur Express shooting incident | Ex-gratia announced for the next of kin of deceased ASI Tikaram Meena. Rs 15 lakhs will be given from Railway Surksha Kalyan Nidhi, Rs 20,000 for funeral expenses, Rs 15 lakhs as Death cum Retirement Gratuity, Rs 65,000 as General… https://t.co/KqET4hEAtT
— ANI (@ANI) July 31, 2023