12-14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का पहला दिन, ढाई लाख से अधिक को मिली वैक्सीन की पहली डोज

12 से 14 आयु वर्ग के करीब 2 लाख 60 हजार से भी अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी आंकड़ों में ये बात सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 11:40 PM

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में आज देश भर में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID19 टीकाकरण शुरू हो गया है. वहीं, पहले ही दिन इस वैक्सीनेशन अभियान को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन की बात करें तो 12 से 14 आयु वर्ग के करीब 2 लाख 60 हजार से भी अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी आंकड़ों में ये बात सामने आई है. बता दें कि कोरोना से जंग में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार का ये बड़ा कदम है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह है.

2 लाख 60 हजार से अधिक बच्चों को मिला पहला डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 2,60,136 से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. COVID टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान की गई श्रेणियों (HCW, FLWs और 60 वर्ष से अधिक) के लिए 2.15 करोड़ (2,15,44,283) से अधिक एहतियाती खुराक अब तक दिया जा चुका है.

आज से देश भर में शुरू हुआ अभियान

देशभर में आज यानी बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कंपनी की वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbewax) लगाई जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके को लेकर कहा है कि, केंद्र सरकार ने वैज्ञानिकों से काफी विचार विमर्श के बाद 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है.

Also Read: झारखंड में आज से 12-14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र से मिले 16 लाख डोज, जानें गाइडलाइंस

क्या है जरूरी नियम

12 से 14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चों की उम्र 12 साल ही होनी चाहिए. केंद्र के नियम के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए बच्चे की जन्म तारीख 16 मार्च 2010 के बाद की नहीं होनी चाहिए. टीका लेने के लिए बच्चों को पहले कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version