Loading election data...

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार संभव : जानें किनका बोझ होगा कम किन्हें मिल सकती है नयी जिम्मेदारी

ऐसे कई नेता है जिनका बोझ कम किया जा सकता है अगर इन नेताओं की चर्चा करें तो इसमें प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल , नरेंद्र सिंह तोमर सरीखे कई नेता है जिनके पास दूसरे मंत्रालय भी हैं अगर प्रकाश जावड़ेकर की बात करें तो इनके पास पर्यावरण के साथ- साथ भारी उद्योग है. पीयूष गोयल के पास वाणिज्य और रेल मंत्रालय के अतिरिक्त उपभोक्ता मामला भी है. ऐसे कई नाम है जिन पर मंत्रालय के कई विभागों का बोझ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 12:22 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद का विस्तार हो सकता है. दूसरे कार्यकाल का यह पहला विस्तार होगा. कोरोना संक्रमण के दौरान कई मंत्रियों का निधन और कई मंत्रियों के पास अतिरिक्त जिम्मेदारियां हैं सरकार की कोशिश है कि इन जिम्मेदारियों को बांटा जाये और काम में आसानी हो इसलिए यह विस्तार जरूरी है.

ऐसे कई नेता है जिनका बोझ कम किया जा सकता है अगर इन नेताओं की चर्चा करें तो इसमें प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल , नरेंद्र सिंह तोमर सरीखे कई नेता है जिनके पास दूसरे मंत्रालय भी हैं अगर प्रकाश जावड़ेकर की बात करें तो इनके पास पर्यावरण के साथ- साथ भारी उद्योग है. पीयूष गोयल के पास वाणिज्य और रेल मंत्रालय के अतिरिक्त उपभोक्ता मामला भी है. ऐसे कई नाम है जिन पर मंत्रालय के कई विभागों का बोझ है.

Also Read: Home Delivery Liquor: घर बैठे मंगा सकते हैं शराब, जानें क्या है नियम

23 मंत्रालयों का चयन किया गया है जिसमें विस्तार होगा. इस विस्तार पर चर्चा के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुकुल रॉय को बुलाया जा सकता है. एनडीए में शामिल सहयोगी दलों से भी इस पर चर्चा तेज हो गयी है.

इस विस्तार के जरिये मंत्रियों पर से काम का बोझ करने की योजना है. इस विस्तार पर सरकार के अंदर भी चर्चा शुरू हो गयी है कि अटकलें लगायी जा रही है कि कई नये नाम इसमें शामिल किये जा सकते हैं. इस पर चर्चा के लिए कई नेताओं को दिल्ली बुलाया जाना है. संधिया भी विदेश यात्रा से लौट आये हैं.

Also Read: Petrol Diesel Price Increase Today: फिर बढ़ी कीमत, पेट्रोल 100 के पास, कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

खबर तो यहां तक है कि इस बार के विस्तार में बिहार में एनडीए में शामिल जनता दल यूनाईटेड ( जदयू) भी शामिल हो सकती है. कैबिनेट और राज्यमंत्री का एक – एक पद इस पार्टी के नेताओं को मिल सकता है. कौन सा पद और किसे कितनी जिम्मेदारी मिलेगी इसी को लेकर चर्चा होनी अभी बाकि है. खबर ये भी है कि बड़े लेवल पर कई चीजें तय हो गयी है, बैठक के बाद उन फैसलों पर सबकी सहमति लेनी बाकि है. अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के कई मायने निकाले गये.

Next Article

Exit mobile version