अंग्रेजों के जमाने की संसद भवन बहुत जल्द इतिहास में दर्ज हो जाएगी. नए संसद भवन के निर्माण का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. ससंद भवन का हॉल बनकर तैयार है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के मुताबिक, आगामी बजट सत्र का आयोजन संसद के नए भवन की बजाय मौजूदा संसद में होगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को एक कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. संबंधित कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के नेता, कई कैबिनेट मंत्री और विभिन्न देशों के राजदूतों शामिल हुए. पीएम मोदी ने नए संसद भवन के लिए शिलान्यास समारोह भी किया.
नया भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसे 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था. जिसकी बाद में लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई.
संसद का नया भवन राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर है. सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बने चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.
एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, नई बिल्डिंग में अभी काम बाकी है. लेकिन, यह भी उम्मीद जताई है कि 12 मार्च को अवकाश के बाद जब संसद की मीटिंग होगी तो नया भवन तैयार हो जाएगा.