पहले मेट्रो की सवारी, श्रमिकों से बात, फिर यशोभूमि की सौगात, देखें PM Modi की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका में ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ का उद्घाटन किया. इस परियोजना की लागत 5,400 करोड़ रुपये है. लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने श्रमिकों से मुलाकात की. साथ ही पीएम मोदी ने मेट्रो सवारी की जहां उनके साथ कई अन्य लोग भी सवारी कर रहे थे. देखें सभी तस्वीरें...
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ यानी ‘यशोभूमि’ के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस परियोजना की लागत 5,400 करोड़ रुपये है. लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने जनश्रमिकों से मुलाकात की और बातचीत भी की.
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में सवार हुए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते भी देखा गया. कुछ यात्री प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.
साथ ही पीएम मोदी ने मेट्रो सवारी की जहां उनके साथ कई अन्य लोग भी सवारी कर रहे थे. एयरपोर्ट मेट्रो विस्तार के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने मेट्रो कर्मचारियों से भी संवाद किया.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 में नये मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के विस्तार का उद्घाटन किया.
द्वारका सेक्टर 25 में एक नया मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से उप-नगर में शहरी संपर्क बढ़ेगा और अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर तक यात्रा की सुविधा मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) – यशोभूमि – के पहले चरण और द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर नए मार्ग का उद्घाटन किया.
अधिकारियों ने कहा कि नया स्टेशन द्वारका में शहरी संपर्क बढ़ाएगा और केंद्रीय दिल्ली से आईआईसीसी तक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा. वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं द्वारका सेक्टर 21 तक उपलब्ध हैं, यहां से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के लिये भी मेट्रो सेवा ली जाती है.
नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों में भी मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा. इस भूमिगत स्टेशन का निर्माण पारंपरिक कट-एंड-कवर तकनीक का उपयोग करके किया गया है. नये खंड के साथ ही दिल्ली मेट्रो के अब 288 स्टेशन होंगे और नेटवर्क की कुल लंबाई 393 किलोमीटर हो जाएगी. इस नेटवर्क में नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है.
दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अपनी ट्रेनों की परिचालन गति को मार्च की 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर रविवार से 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर देगी. नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे. अधिकारियों ने कहा कि पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिये नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था जो घटकर अब करीब 19 मिनट रह जाएगा.