हिमाचल प्रदेश में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध, दिल्ली के अस्पतालों में खौफ से बढ़ रही मरीजों की संख्या

सरकार ने बताया कि देश में 27 जुलाई तक मंकीपॉक्स के चार मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें तीन केरल से और एक दिल्ली में आया है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि देश में मंकीपॉक्स से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 11:54 AM

नई दिल्ली/शिमला : दुनिया में कोरोना महामारी के बाद अब मंकीपॉक्स के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस बीमारी का संक्रमण भारत में भी धीरे-धीरे अपना पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. खबर है कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज पाया गया है. इसमें खास यह है कि सोलन में जो मरीज संदिग्ध पाया गया है, उसके विदेश दौरे की कोई हिस्ट्री नहीं है. इसके साथ ही, मंकीपॉक्स के खौफ की वजह से भारत की राजधानी दिल्ली में साधारण त्वचा संबंधी बीमारी या खुजली होने पर लोग खौफ खा रहे हैं, जिस वजह से यहां के अस्पतालों में त्वचा संबंधी बीमारियों की जांच कराने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है.

स्वास्थ्य विभाग में मची अफरा-तफरी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज पाया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संदिग्ध का नमूना लेकर जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि सोलन में जो व्यक्ति मंकीपॉक्स का संदिग्ध पाया गया है, उसके विदेश जाने की कोई हिस्ट्री नहीं है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोलन जिले का संदिग्ध मरीज बद्दी इलाके का रहने वाला है और उसमें करीब 21 दिन पहले मंकीपॉक्स का लक्षण दिखाई दिया था. हालांकि, इस समय वह स्वस्थ नजर आ रहा है, लेकिन इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मची हुई है. फिलहाल, संबंधित व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से उसकी निगरानी कर रहा है.

भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के चार मामलों की पुष्टि

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में 27 जुलाई तक मंकीपॉक्स के चार मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें तीन केरल से और एक दिल्ली में आया है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि देश में मंकीपॉक्स से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मई महीने से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

स्पेन में मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत

वहीं, खबर यह भी है कि स्पेन में शुक्रवार को मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्पेनी मीडिया के अनुसार, यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस संबंधी अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित 120 लोगों को अब तक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्पेन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एफे’ और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है. मंत्रालय ने मौत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. उसने बताया कि स्पेन में इस वायरस से अब तक 4,298 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 3,500 पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाए. संक्रमित मामलों में केवल 64 महिलाएं हैं.

Also Read: स्पेन में मंकीपॉक्स से एक की मौत, पुरुषों के साथ यौन संबंध को लेकर आयी ये बात सामने
दिल्ली में मंकीपॉक्स के खौफ से अस्पतालों में लगी हैं कतारें

इसके अतिरिक्त मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों में खौफ ज्यादा है और वे त्वचा की सामान्य एजर्ली होने पर भी मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की आशंका में जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला रविवार को सामने आया था. मेदांता अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ रमनजीत सिंह ने कहा कि जागरूकता बढ़ने के कारण लोग यह पुष्टि करने के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं कि क्या उनके लक्षण मंकीपॉक्स से संबंधित तो नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमने पिछले सात से 10 दिनों में देखा है कि देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद से लोगों में डर बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version