कांग्रेस को बड़ा झटका, मणिपुर के 5 विधायक भाजपा में शामिल
congress, BJP, Manipur, Imphal, Congress MLA कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. मणिपुर के पांच विधायक जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था आज भाजपा में शामिल हो गये. सभी कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा के महासचिव राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. मणिपुर के पांच विधायक जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था आज भाजपा में शामिल हो गये. सभी कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा के महासचिव राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
गौरतलब है कि मणिपुर में भाजपा नीत एन बीरेन सिंह सरकार ने राज्य विधानसभा में 16 के मुकाबले 28 वोट से विश्वास मत जीत लिया था. सदन में गठबंधन सरकार के पास विधानसभा अध्यक्ष समेत 29 सदस्यों का संख्या बल था जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के 24 विधायक थे, जिनमें से आठ ने कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. बीरेन सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन कांग्रेस के आठ विधायकों के नदारद रहने से उनका रास्ता और आसान हो गया.
मणिपुर में इस माह के शुरू में आसानी से विश्वासमत जीतने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. सिंह कांग्रेस के उन छह पूर्व विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं जो पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए विधानसभा के एक दिवसीय सत्र से दूर रहे थे.
Delhi: Five Manipur MLAs who joined BJP today after they had resigned from Congress, meet party's national president Jagat Prakash Nadda. pic.twitter.com/t03uPYwGzR
— ANI (@ANI) August 19, 2020
इन विधायकों ने कांग्रेस के साथ-साथ विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के विधायक और सिंह के रिश्तेदार आर के इमो सिंह भी दिल्ली पहुंचे. नड्डा से मुलाकात के बाद सिंह ने ट्वीट किया, आज मेंरी भाजपा अध्यक्ष नड्डा से उनके कार्यालय में मुलाकात हुई. मैंने मणिपुर के राजनीतिक घटनाक्रमों से उन्हें अवगत कराया. अध्यक्षजी ने विधानसभा में विश्वासमत जीतने के लिए सरकार को बधाई भी दी.
Also Read: 8 रुपये में मिलेगा भरपेट स्वादिष्ट भोजन, राजस्थान में कल से शुरू होगी इंदिरा रसोई योजना
Posted By – Arbind Kumar Mishra