बेंगलुरु में पांच और पुणे में दो आतंकवादी गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने दो मो मार गिराया
केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की है. अधिकारियों ने बताया, पांचों संदिग्ध आतंकवादी कर्नाटक की राजधानी के अलग-अलग इलाकों से हैं और संदेह है कि उन्होंने यहां विस्फोट करने की योजना बनाई थी.
जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु और महाराष्ट्र के पुणे में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. जम्मू-कश्मीर में जहां सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, वहीं बेंगलुरु में पांच और पुणे में दो को गिरफ्तार किया गया.
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सेना ने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. बीएसएफ ने बताया, खुफिया सूचना पर कुपवाड़ा सेक्टर में बीएसएफ, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया, जहां एलओसी पर सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया और 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्धक सामान मिले। बरामद किए गए.
बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की है. अधिकारियों ने बताया, पांचों संदिग्ध आतंकवादी कर्नाटक की राजधानी के अलग-अलग इलाकों से हैं और संदेह है कि उन्होंने यहां विस्फोट करने की योजना बनाई थी. सीसीबी अधिकारियों ने कहा, सभी पांचों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है, जो 2017 के हत्या के मामले में आरोपी थे और परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे, जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए.
#UPDATE | 0n specific intelligence of BSF a joint operation launched by BSF, Indian Army & Jammu and Kashmir Police in Kupwara sector where an infiltration bid was foiled by alert troops at LOC.2 Terrorists were eliminated & 4 AK Rifles, 6 Hand Grenades & other warlike stores… pic.twitter.com/9iksXW9cY0
— ANI (@ANI) July 19, 2023
पांचों संदिग्ध हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए 21 लोगों में शामिल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचों संदिग्ध पिछले दिनों हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए 21 लोगों में से हैं. बताया कि संदिग्धों का सरगना सेलफोन के जरिये संदिग्धों के संपर्क में था. वह पहले जेल में बंद था और फिलहाल फरार है. सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों को एक बड़ी साजिश की योजना बनाते समय सुल्तानपाल्या इलाके के कनकनगर में स्थित एक पूजा स्थल के पास से पकड़ा गया. केंद्रीय अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार किया.
Also Read: ‘आतंकवाद पर कोई ‘अगर-मगर’ नहीं’, अमेरिका से पाकिस्तान को पीएम मोदी ने सुनाई खरी-खोटी
महाराष्ट्र: पुणे में दो संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए
पुणे पुलिस ने आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वांछित दो संदिग्धों को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. दोनों आरोपियों को मंगलवार को पकड़ा गया, जिसके बाद पुणे पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दोनों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के पुणे शहर के कोथरुड इलाके में पुलिस के गश्ती दल ने तीन संदिग्धों को एक मोटरसाइकिल चोरी करते पकड़ा, लेकिन जांच के दौरान उनमें से एक संदिग्ध फरार हो गया. उसने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के रूप में की गई है.
एनआईए को थी पकड़े गये आतंकवादियों की तलाश
पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों आरोपी एनआईए द्वारा वांछित थे. उन्होंने कहा, तलाशी के दौरान उनके घर से एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया.