13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब राष्ट्रीय ध्वज का मुद्दा गरमाया, कांग्रेस के आरोपों पर बरसे CM बोम्मई

Karnataka Flag Controversy: कर्नाटक में हिजाब विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि राष्ट्रीय ध्वज का विवाद खड़ा हो गया है.

Karnataka Flag Controversy: कर्नाटक में हिजाब विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि राष्ट्रीय ध्वज का विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच ठन गयी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया ने मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के मुद्दे पर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का दावा- मंत्री ने कहा, लाल किला पर फहरायेगा भगवा झंडा

सिद्दारमैया का दावा है कि कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हाल ही में कहा था कि वह लाल किला पर भगवा झंडा फहरायेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान किसानों ने लाल किला पर अपना झंडा फहराया था, तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था.

मंत्री पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा- सिद्दारमैया

श्री सिद्दारमैया ने कहा कि ठीक उसी तरह लाल किला पर भगवा ध्वज फहराने वाला बयान देने के लिए ईश्वरप्पा के खिलाफ वही कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि, मुख्यमंत्री ने सफाई दी है कि ईश्वरप्पा ने कहा था कि वह लाल किला पर तिरंगा झंडा फहरायेंगे. विपक्षी दल के नेता ने मंत्री के उस बयान को सेंसर कर दिया है, जिसमें उन्होंने तिरंगा झंडा फहराने की बात कही थी. जो विपक्ष को सूट कर रहा है, वही बयान दिखाया जा रहा है.

Also Read: हिजाब विवाद: कौन है बुर्के वाली लड़की? ‘जय श्रीराम’ का जवाब ‘अल्ला हू अकबर’ से दिया, ओवैसी ने दी शाबाशी
कर्नाटक के विधि मंत्री ने कही ये बात

कांग्रेस नेता सिद्दारमैया की मांग पर कर्नाटक के विधि मंत्री जेसी मधु स्वामी ने विधानसभा में कहा कि ईश्वरप्पा से मीडिया ने पूछा था कि क्या एक दिन लाल किला पर भगवा झंडा फहराया जायेगा. इस पर उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा हो सकता है. लेकिन, हमारा मानना है कि राष्ट्रीय ध्वज ही हमारा ध्वज है. बता दें कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ कर्नाटक विधानसभा में हंगामा किया और केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग की.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सदन में इसके लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदन में राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शन हथियार बना रही है, यह फ्लैग कोड का उल्लंघन है. कांग्रेस पार्टी ईश्वरप्पा के बयान के एक हिस्से का इस्तेमाल करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंत्री के बयान के एक हिस्से को अलग करके कांग्रेस उसे विकृत रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है. यह उचित नहीं है.

मंत्री ईश्वरप्पा के बचाव में उतरे बोम्मई

कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के बचाव में खुलकर उतरे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. कानूनी तौर पर ईश्वरप्पा ने कोई गलती नहीं की है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसके लिए उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती.

ईश्वरप्पा के स्पष्टीकरण में क्या?

कर्नाटक के सीएम ने कहा कि ईश्वरप्पा ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. उन्होंने कभी नहीं कहा कि आने वाले दिनों में लाल किला पर भगवा झंडा फहराया जायेगा. हां, 400 से 500 सालों के बाद ऐसा कभी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा हो भी सकता है, नहीं भी हो सकता है. ईश्वरप्पा ने साथ ही यह भी जोड़ा कि हमने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया है और किसी को इसका अपमान करने का अधिकार नहीं है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें