टेक ऑफ से पहले यात्री बोला- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, Indigo की फ्लाइट में मचा हड़कंप
Corona Positive Patient Found In Indigo Flight राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पुणे के लिए इंडिगो फ्लाइट में सवार एक यात्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. बाद में फिर से उड़ान भरने से पहले सीटों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही सीटों के कवर भी बदल दिए गए. इतना ही नहीं सभी यात्रियों को पीपीई कीट दी गई और उड़ान की पूरी अवधि के लिए उन्हें पहनने के लिए कहा गया.
Corona Positive Patient Found In Indigo Flight राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पुणे के लिए इंडिगो फ्लाइट में सवार एक यात्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. बाद में फिर से उड़ान भरने से पहले सीटों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही सीटों के कवर भी बदल दिए गए. इतना ही नहीं सभी यात्रियों को पीपीई कीट दी गई और उड़ान की पूरी अवधि के लिए उन्हें पहनने के लिए कहा गया.
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान (6E-286) पुणे के लिए टेक-ऑफ की तैयारी कर रही थी. तभी एक यात्री ने केबिन क्रू को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है. साथ ही इसे साबित करने के लिए दस्तावेज भी दिखाए. इसके बाद एयरबस ए 320 नियो के पायलट ने स्थिति के बारे में ग्राउंड कंट्रोलर को बताया और लौटने का फैसला किया. पायलट द्वारा एक घोषणा की गई थी कि सीटों की तीन पंक्तियों पर यात्री 6 से 8 तक पहले नीचे उतरें और कोच में रुकने का इंतजार करें.
फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव यात्री को एंबुलेंस में दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. विमानन क्षेत्र महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित था क्योंकि लॉकडाउन ने सामूहिक यात्रा को रोक दिया था.
Also Read: NIA की विशेष अदालत ने आतंकवादी इमरान खान पठान को 7 साल कैद की सजा सुनाई
Upload By Samir Kumar