New Strain of Coronavirus In India: भारत और ब्रिटेन के बीच आज से फिर फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है. कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के आने के बाद भारत ने ब्रिटेन से विमान सेवा पर रोक लगा दिया था. बता दें कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे से दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ान सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था.
The flight operations between India and the United Kingdom resumed today after a week of suspension due to new Covid strain. The first flight carrying 256 passengers arrived in Delhi today from London.
— ANI (@ANI) January 8, 2021
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ान बहाल होने के बाद आज एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. मालूम हो कि कोरोना के नया वेरिएंट आने के बाद पिछले महीने विमान सेवा पर रोक लगा दिया था. 23 नवंबर को लगी रोक के बाद सरकार ने इसे 6 जनवरी तक जारी रखा था, जिसे आज से फिर से शुरू किया गया है.
Also Read: Corona Vaccine से एलर्जी के आ रहे हैं मामले, महिलाओं में सबसे ज्यादा, रखी जा रही है कड़ी नजर
बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को भी भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान की बहाली हुई थी और उसके बाद आज ब्रिटेन से पहला विमान भारत आ रहा है. वही बता दें कि सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना नेगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुलार एयरलाइंस के स्टाफ को भी उड़ान भरने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराना होगा.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है. देश के कई राज्यों में ब्रिटेन से वापस लौटे लोगों में इस नये स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 71 हो गई है.